|
जैक्सन के ख़िलाफ़ फिर एक मुक़दमा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉप स्टार माइकल जैक्सन एक बार फिर मुक़दमा झेलने जा रहे हैं. इस बार उन्हें अपने एक पूर्व व्यावसायिक सहयोगी को 38 लाख डॉलर के दावे के मुक़दमे का सामना करना है. एक साल पहले ही माइकल जैक्सन एक बच्चे के साथ यौन दुराचार के आरोप से मुक्त हुए थे. मुक़दमा बुधवार को शुरु हो रहा है. इस बार आरोप ये है कि उन्होंने अपने वीडियो प्रोड्यूसर मार्क स्काफ़ेल की फ़ीस और खर्चों का भुगतान नहीं किया. इसमें 11 सितंबर का वह गीत भी था जो उन्होंने जनसेवा की दृष्टि से गाया था लेकिन कभी रिलीज़ नहीं किया गया. इसके अलावा दो ऐसी डॉक्युमेंट्री फ़िल्में हैं जिसमें जिसमें माइकल जैक्सन की छवि को निखारने के लिए बनाई गई थी. ये फ़िल्में जैक्सन के इस आत्मस्वीकारोक्ति के बाद बनाई गई थीं कि उनके शयनकक्ष में बच्चे रहते रहे हैं. माइकल जैक्सन ने भी वीडियो प्रोड्यूसर के ख़िलाफ़ ख़ुद भी मुक़दमा ठोक दिया है. इस मुक़दमे में पिछले मुक़दमे का ज़िक्र भी आने वाला है क्योंकि मार्क स्काफ़ेल को माइकल जैक्सन ने उस बच्चे के परिवार की देखभाल का जिम्मा दिया था, जिसने यौन दुराचार के आरोप लगाए थे. हालांकि मामला पैसों के लेनदेन में हुई गड़बड़ी का है, लेकिन माइकल जैक्सन के बारे में नई जानकारियाँ मिलने की संभावना बनी रहेंगी और इसके कारण ये मुक़दमा भी सुर्खियों में बना रहेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सबसे बड़े मूर्ख' माइकल जैक्सन02 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन जैक्सन अपनी जीवन-शैली बदलेंगे14 जून, 2005 | मनोरंजन जैक्सन के बरी होने से प्रशंसक खुश13 जून, 2005 | मनोरंजन मुसीबत के मारे माइकल जैक्सन बेचारे20 अगस्त, 2005 | मनोरंजन जैक्सन और विवादों का साथ13 जून, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||