BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 अप्रैल, 2006 को 12:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सबसे बड़े मूर्ख' माइकल जैक्सन
माइकल जैक्सन
जैक्सन लगातार चौथे साल सबसे मूर्ख व्यक्ति चुने गए हैं
अमरीका में किए गए एक सर्वेक्षण में पॉप गायक माइकल जैक्सन को लगातार चौथे साल 'सबसे मूर्ख व्यक्ति' चुना गया है.

यह सर्वेक्षण पिछले एक साल की अवधि में एक हज़ार लोगों के बीच किया गया है.

सर्वेक्षण में दूसरे नंबर पर हैं अमरीका के उप राष्ट्रपति डिक चेनी और तीसरे नंबर पर हैं अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश.

बुश के बाद हैं हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूस. यह सर्वेक्षण न्यूयॉर्क की जनसंपर्क कंपनी ने किया है.

महिला के कपड़े पहने

इस साल माइकल जैक्सन को बहरीन में महिलाओं के पारंपरिक कपड़े पहने देखा गया. जैक्सन ने पिछले दिनों अपना नैवरलैंड रैंच पैसे बचाने की कोशिश के तहत बंद भी कर दिया है.

पिछले साल जून महीने में जैक्सन को बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के दस मामलों से बरी कर दिया गया था.

सर्वेक्षण करने वाले जेफ बार्ज ने सर्वेक्षण के बारे में कहा कि ऐसा लगता है कि माइकल जैक्सन अगले कुछ वर्षों में भी नंबर एक पर बने रहेंगे.

डिक चेनी के इस सर्वेक्षण में दूसरे नंबर पर आने का कारण फरवरी की वह घटना मानी जा रही है जिसमें चेनी ने अपने साथ शिकार पर गए एक व्यक्ति को ही गोली मार दी थी.

सर्वेक्षण करने वाली कंपनी ओपिनियन रिसर्च कारपोरेशन हर साल एक अप्रैल यानी मूर्ख दिवस के अवसर पर इस तरह का सर्वेक्षण पेश करती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
माइकल जैक्सन ने चुप्पी तोड़ी
19 सितंबर, 2005 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>