|
'सबसे बड़े मूर्ख' माइकल जैक्सन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में किए गए एक सर्वेक्षण में पॉप गायक माइकल जैक्सन को लगातार चौथे साल 'सबसे मूर्ख व्यक्ति' चुना गया है. यह सर्वेक्षण पिछले एक साल की अवधि में एक हज़ार लोगों के बीच किया गया है. सर्वेक्षण में दूसरे नंबर पर हैं अमरीका के उप राष्ट्रपति डिक चेनी और तीसरे नंबर पर हैं अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश. बुश के बाद हैं हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूस. यह सर्वेक्षण न्यूयॉर्क की जनसंपर्क कंपनी ने किया है. महिला के कपड़े पहने इस साल माइकल जैक्सन को बहरीन में महिलाओं के पारंपरिक कपड़े पहने देखा गया. जैक्सन ने पिछले दिनों अपना नैवरलैंड रैंच पैसे बचाने की कोशिश के तहत बंद भी कर दिया है. पिछले साल जून महीने में जैक्सन को बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के दस मामलों से बरी कर दिया गया था. सर्वेक्षण करने वाले जेफ बार्ज ने सर्वेक्षण के बारे में कहा कि ऐसा लगता है कि माइकल जैक्सन अगले कुछ वर्षों में भी नंबर एक पर बने रहेंगे. डिक चेनी के इस सर्वेक्षण में दूसरे नंबर पर आने का कारण फरवरी की वह घटना मानी जा रही है जिसमें चेनी ने अपने साथ शिकार पर गए एक व्यक्ति को ही गोली मार दी थी. सर्वेक्षण करने वाली कंपनी ओपिनियन रिसर्च कारपोरेशन हर साल एक अप्रैल यानी मूर्ख दिवस के अवसर पर इस तरह का सर्वेक्षण पेश करती है. | इससे जुड़ी ख़बरें माइकल जैक्सन ने चुप्पी तोड़ी19 सितंबर, 2005 | मनोरंजन जैक्सन के ख़िलाफ एक और मामला23 नवंबर, 2005 | मनोरंजन जैक्सन को रैंच बंद करने का आदेश10 मार्च, 2006 | मनोरंजन माइकल जैक्सन वेतन देने पर राज़ी16 मार्च, 2006 | मनोरंजन जैक्सन ने नेवरलैंड आरामगाह बंद की17 मार्च, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||