|
जैक्सन ने नेवरलैंड आरामगाह बंद की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी पॉपस्टार माइकल जैक्सन ने कैलिफ़ोर्निया प्रदेश मे स्थित अपना शानदार आरामगाह नेवरलैंड बंद कर दिया है. बताया गया है कि ऐसा रखरखाव पर भारी ख़र्च बचाने के इरादे से किया गया है. जैक्सन ने अपनी आरामगाह में काम कर रहे कुछ कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है लेकिन इस आरामगाह का कुछ हिस्सा अब भी खुला है. जैक्सन फ़िलहाल बहरीन में रह रहे हैं. उनकी प्रवक्ता ने फिलहाल जैक्सन की इस आरामगाह के भविष्य के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. जैक्सन की यह आरामगाह बंद किए जाने से प्रभावित कर्मचारियों ने कानूनी कार्यवाई की धमकी दी थी. इसके बाद जैक्सन कर्मचारियों के बक़ाया वेतन की रक़म लगभग तीन लाख, छह हज़ार डॉलर देने के लिए राज़ी हो गए. लेकिन बीमे की समय सीमा समाप्त होने की वजह से उन्हें एक लाख 69 हज़ार डॉलर का जुर्माना देना होगा. ये जुर्माना उनपर बीते हफ्ते लगाया गया था जिसके लिए अपील करने के लिए उनके पास 30 दिन का समय है. स्थानीय अधिकारियों ने बीमे में गड़बड़ी को भांप कर काम-बंद-करो के लिए नोटिस जारी किया था. जो कर्मचारी किसी तीसरी पार्टी के लिए काम करते हैं और जिनका बीमा वैध है उन्हें काम पर जाने की अनुमति दी गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें माइकल जैक्सन वेतन देने पर राज़ी16 मार्च, 2006 | मनोरंजन जैक्सन को रैंच बंद करने का आदेश10 मार्च, 2006 | मनोरंजन जैक्सन के ख़िलाफ एक और मामला23 नवंबर, 2005 | मनोरंजन माइकल जैक्सन ने चुप्पी तोड़ी19 सितंबर, 2005 | मनोरंजन कैटरीना पीड़ितों के लिए जैक्सन की पहल07 सितंबर, 2005 | मनोरंजन जैक्सन पर आरोप लगानेवाली पर आरोप24 अगस्त, 2005 | मनोरंजन मुसीबत के मारे माइकल जैक्सन बेचारे20 अगस्त, 2005 | मनोरंजन टोस्ट पर माइकल जैक्सन की तस्वीर21 जून, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||