BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 मार्च, 2006 को 15:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माइकल जैक्सन वेतन देने पर राज़ी
माइकल जैक्सन
रैंच के बीमा का विवाद अभी नहीं सुलझा है
गायक माइकल जैक्सन अपने नेवरलैंड रैंच के कर्मचारियों को उनका बकाया वेतन देने के लिए राज़ी हो गए हैं.

उन्होंने कानूनी समय सीमा खत्म होने से कुछ ही घंटे पहले घोषणा की कि वे तीन महीने से अधिक समय से बाक़ी कर्मचारियों का वेतन चुका देंगे..

माइकल जैक्सन के रैंच में काम करने वाले 30 कर्मचारियों को पिछले साल दिसंबर से तनख्वाह नहीं दी गई थी.

जैक्सन को पहले कानूनी कार्रवाई की धमकी दी गई थी और बकाया वेतन देने की समय सीमा मंगलवार तय की गई जिसे बाद में बढ़ाकर बुधवार कर दिया गया.

बहरहाल उन्हें कैलिफोर्निया के उनके आरामगाह के इंश्योरेंस का पैसा समय पर न चुकाने के लिए जुर्माना देना होगा.

कैलिफोर्निया के उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये वेतन गुरुवार को बाँटा जाएगा.

इसमें कहा गया, “इस समय इस मामले में मुकदमा नहीं चलाया जाएगा.”

जैक्सन फिलहाल देश से बाहर हैं और उन्हें हाल ही में बच्चों के साथ यौन दुराचार के मामले में बरी किया गया है.

बीमा विवाद

जैक्सन के नेवरलैंड नाम के इस शानदार एस्टेट का बीमा नहीं होने के कारण वहाँ कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया गया है.

माइकल जैक्सन
माइकल जैक्सन इन दिनों बहरीन में हैं

पिछले हफ्ते जैक्सन पर जनवरी में इंशेयोरेंस की पॉलिसी का नवीकरण न करने की वजह से लगभग एक लाख सत्तर हज़ार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. उनके पास इसके खिलाफ अपील करने के लिए तीस दिन हैं.

फिलहाल उनके इस आरामगाह में बने चिड़ियाघर की देखभाल स्थानीय विभाग कर रहा हैं. जैक्सन के इस चिड़ियाघर में हाथी, जिराफ, सांप, शेर और मगरमच्छ शामिल हैं.

जैक्सन की प्रवक्ता रेमोन बेन ने कहा कि जैक्सन अपनी संपति से जुड़े सवालों का जवाब नहीं देना चाहते ये उनका निजी मामला है.

जैक्सन फिलहाल बहरीन में रह रहे हैं और उन्होंने पिछले सप्ताह ब्रिटेन के अखबारों में छपी अफवाहों का खंडन किया है जिसमें बताया गया था कि वो लंदन में बसने का मन बना रहे हैं.

बेन ने कहा, “उन्होंने लंदन में मकान नहीं खरीदा है, वो अपने बच्चों के लिए स्कूल नहीं खोज रहे. वो रहने के लिए लंदन कतई नहीं आ रहे. ये बिलकुल गलत खबर है और इस तरह की अफवाहों को फैलने से जल्द से जल्द रोका जाए.”

इससे जुड़ी ख़बरें
माइकल जैक्सन ने चुप्पी तोड़ी
19 सितंबर, 2005 | मनोरंजन
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>