|
'दोस्ताना समलैंगिकों पर प्रहार नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने कहा है कि उनकी नई फ़िल्म दोस्ताना समलैंगिकों पर प्रहार नहीं है. करण जौहर दोस्ताना के निर्माता हैं. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही है. कुछ मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए करण जौहर ने अपने ब्लॉग में इससे इनकार किया है कि उनकी फ़िल्म समलैंगिकों के ख़िलाफ़ है. करण ने अपने ब्लॉग में लिखा है, "काश मैं उन मीडियावालों को फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में बुला पाता. ये स्क्रीनिंग मुंबई के समलैंगिकों के लिए रखी गई थी. ये लोग फ़िल्म देखने के दौरान ख़ूब हँसे, रोए और संतुष्ट होकर सिनेमाघरों से बाहर निकले. मैं इस बारे में और कुछ नहीं कहना चाहता." करण जौहर ने कहा कि निर्माता के रूप में उनका प्रमुख काम लोगों का मनोरंजन करना है लेकिन इस क्रम में अगर उनकी फ़िल्म से कुछ लोगों का दिल और दिमाग़ बदल जाए, तो इससे ख़ास बात और क्या हो सकती है. ख़ास बात उन्होंने कहा कि यही फ़िल्म निर्माण को ख़ास बनाती है. करण जौहर की फ़िल्म दोस्ताना का निर्देशन किया है तरुण मनसुखानी ने और फ़िल्म में प्रमुख भूमिका निभाई है अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा ने. करण जौहर ने फ़िल्म को हिट कराने के लिए दर्शकों का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है, "यह जानना काफ़ी सुखद रहा कि इस तरह की कॉमेडी भी लोगों पर असर डालती है." करण जल्द ही फिलाडेल्फिया रवाना हो रहे हैं जहाँ उनकी नई फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर की इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं रेन्सिल डी सिल्वा. बतौर निर्देशक रेन्सिल की ये पहली फ़िल्म होगी. इस फ़िल्म की कहानी करण जौहर ने लिखी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मैडाना का तलाक़ बिना लेनदेन21 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस टीवी कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म19 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सईद अख़्तर मिर्ज़ा लंदन में सम्मानित 19 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बँटवारे की आँधी में इंसानियत के चिराग़19 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस दक्षिण भारतीय अभिनेता नांबियार का निधन19 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस छोटा हुआ तो क्या हुआ....17 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक मुलाक़ात अनुपम खेर के साथ16 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैं परिवार की नायिका हूँ: ग्रेसी सिंह 14 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||