BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 29 नवंबर, 2008 को 13:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई हमलों से बॉलीवुड में भी सिहरन
अमिताभ बच्चन
अमिताभ का कहना है कि मुंबई में चरमपंथी हमले से वे बुरी तरह डर गए थे

मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों से बॉलीवुड भी स्तब्ध है. मेगास्टार अमिताभ बच्चन और आमिर ख़ान ने अपने-अपने ब्लॉग्स में इन हमलों पर अपनी बेबसी और दुख का इजहार किया है.

हमलों का ख़ौफ़ इस कदर है कि बॉलीवुड की हस्तियाँ भी बुरी तरह सहमी हुई हैं.

ख़ौफ ऐसा कि बुधवार को चरमपंथी हमले के बाद जहाँ सदी के महानायक को तकिए के नीचे रिवाल्वर रखकर सोना पड़ा, वहीं बाज़ी और सरफरोश में बहादुर पुलिस अफसर का किरदार निभाने वाले आमिर ख़ान ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि जब उन्होंने टेलीविज़न पर ताज पर चरमपंथी हमले की ख़बर देखी तो सिहर उठे.

 मैं यह बताते हुए शर्मिंदा महसूस कर रहा हूँ, लेकिन फिर भी मैं सभी को यह बताना चाहता हूँ कि इन आतंकी घटनाओं ने मेरे अंदर भी डर पैदा किया है
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन का कहना है कि एक भारतीय होने के नाते मुझे मेरे देश में निडर रूप से रहने का अधिकार है.

अमिताभ ने लिखा है, "मैं यह बताते हुए शर्मिंदा महसूस कर रहा हूँ, लेकिन फिर भी मैं सभी को यह बताना चाहता हूँ कि इन आतंकी घटनाओं ने मेरे अंदर भी डर पैदा किया है."

बिग बी कहते हैं कि चरमपंथी हमलों के बाद वो लगातार ख़ौफ़ में जी रहे हैं. वो लिखते हैं, "सोने से पहले मैंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लोड की और उसे अपने तकिए के नीचे रखा. मैंने ऐसा पहली बार किया और उम्मीद करता हूँ कि ऐसे हालात फिर न हो."

अब तो संभलो

आमिर ख़ान
आमिर का कहना है कि अब तो समझ जाना चाहिए कि चरमपंथी का कोई धर्म नहीं होता

उधर, आमिर ख़ान ने अपने ब्लॉग पर स्वीकार किया कि इस घटना से वो बुरी तरह हिल गए.

आमिर ने लिखा, "ये ख़बर जानने के बाद मेरे मन में सबसे पहले ये ख्याल आया कि ताज के अंदर रुके लोग इस वक्त कितने भयभीत होंगे."

आमिर ने चरमपंथी हमलों में जान गँवाने वाले पुलिस अधिकारियों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

आमिर ने लिखा, "एटीएस चीफ हेमंत करकरे पर निशाना साधने वाले राजनेताओं को अब समझ जाना चाहिए कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता. आतंकवादी न तो हिंदू है, न मुसलमान और न ही ईसाई."

आमिर का कहना है कि उन्हें डर है कि अब इस दर्दनाक घटना को नेता अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करेंगे.

उनका कहना है कि कम से कम अब तो हमारे नेताओं को अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो जाना चाहिए.

दुख

जानी-मानी फ़िल्म अभिनेत्री और इस समय फ़िल्म सेंसर बोर्ड की प्रमुख शर्मिला टैगोर का कहना है कि मुंबई पर हमले से वे स्तब्ध हैं.

प्रियंका चोपड़ा और हरमन बवेजा अंतिम संस्कार में पहुँचे

उन्होंने कहा, "मैं ताज होटल में कई बार लंबे समय के लिए ठहर चुकी हूँ, ताज से उठते धुएँ को देखकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मानो मेरा अपना घर जल रहा है."

मुंबई के हमलों में मारे गए लोगों में फ़िल्म अभिनेता आशीष चौधरी की बहन और बहनोई भी शामिल हैं.

ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल में खाना खाने गए दंपती को चालीस अन्य लोगों के साथ हमलावरों ने बंधक बना लिया था.

उनके अंतिम संस्कार में हरमन बवेजा और प्रियंका चोपड़ा जैसे कई फ़िल्मी सितारे पहुँचे जिन्होंने आशीष चौधरी को सांत्वना दी.

आशीष चौधरी 'धमाल' और 'लेट्स एन्ज्वाय' जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़अजब प्रेम कहानी
कोई कुछ भी कहे सलमान ख़ान और कटरीना अब भी प्रेमी हैं और दीवाने भी.
तारे ज़मीं परतारे ज़मीं पर..
आमिर ने कहा ऑस्कर में देश का नाम रौशन करने की वे पूरी कोशिश करेंगे.
अमिताभ बच्चनअस्पताल में बिग बी
बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का 66वाँ जन्मदिन उनके लिए शुभ नहीं रहा.
राज ठाकरे'सरकार' को माफ़ किया
राज ठाकरे ने कहा है कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की माफी स्वीकार ली है.
इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई पर हमले: कब क्या हुआ
28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
आईएसआई के प्रमुख भारत जाएँगे
28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>