BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 नवंबर, 2008 को 09:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नरीमन हाउस में पाँच बंधकों की हत्या, कार्रवाई जारी
एनएसजी के जवान
ताज होटल और नरीमन हाउस में कार्रवाई अंतिम चरण में है

मुंबई के ताज होटल और नरीमन हाउस में भीषण गोलीबारी चल रही है. नरीमन हाउस में चरमपंथियों ने पाँच बंधकों की हत्या कर दी है. दो चरमपंथी भी मारे गए हैं.

हमलों में मरने वालों की संख्या 130 से ज़्यादा हो गई है और लगभग 370 लोग घायल हुए हैं.

ताज होटल में कुछ चरमपंथी अभी भी छिपे हुए हैं.

ऑबराय होटल अब पूरी तरह से सुरक्षाकर्मियों के क़ब्ज़े में है. वहाँ एहतियात के तौर पर सभी कमरों की तलाशी ली जा रही है. शुक्रवार को इस होटल से 24 शव निकाले गए. इससे पहले गुरुवार को छह शव निकाले गए थे.

नेशनल सेक्युरिटी गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक जेके दत्त ने पत्रकारों को बताया कि नरीमन हाउस की दूसरी मंज़िल पर छिपे चरमपंथियों को जब लगा कि कमांडो उनके पास पहुँच रहे हैं तो उन्होंने बंधक बनाए गए लोगों को गोलियों से भून डाला और ऊपरी मंजिल पर चले गए.

उन्होंने बताया है कि कार्रवाई अंतिम चरण में है और सिर्फ़ तीसरी मंज़िल को क़ब्ज़े में लेना बाकी है. इस बीच वहाँ भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है. एक समय जब कुछ कमांडो हाथ हिलाते हुए नरीमन हाउस से नीचे उतरे तो लोगों को लगा कि सारे चरमपंथी मारे जा चुके हैं जिसके बाद वहाँ भारी भीड़ जमा हो गई.

इस बीच ताज होटल में लगातार गोलियाँ चल रही हैं और बीच-बीच में हथगोले की आवाज़ भी आ रही है.

'हमलावर पाकिस्तानी'

महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने कहा है कि मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के संदर्भ में पूरी जानकारी, सबूत और सुराग जुटाए जा चुके हैं पर अभी इस बारे में जानकारी सार्वजनिक करने का सही समय नहीं आया है.

उन्होंने बताया कि अभी तक के अभियान में नौ चरमपंथी मारे जा चुके हैं और एक चरमपंथी हमलावर हिरासत में लिया गया है. चरमपंथी पाकिस्तान के नागरिक हैं.

उधर मुंबई में सुनियोजित चरमपंथी हमले के लगभग डेढ़ दिन बाद भी ताज होटल और नरीमन हाउस में एनएसजी, सेना और पुलिस का संयुक्त अभियान चरमपंथियों के ख़िलाफ़ जारी है.

अभियान जारी

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी) के प्रमुख ने कहा है कि ट्राइडेंट-ऑबेरॉय होटल सुरक्षा बलों के कब्ज़े में है और वहाँ मौजूद दोनों चरमपंथी मारे गए हैं. ओबेरॉय से 24 शव निकाले गए हैं. गुरुवार को छह शव निकाले गए थे.

मुठभेड़ से संबंधित अहम तथ्य
नौ चरमपंथियों की मौत, एक गिरफ़्तार
आठ विदेशी नागरिक मरे, 22 घायल
अबतक कुल 370 लोग घायल
15 पुलिसकर्मियों, अधिकारियों की मौत
एनएसजीः एक अधिकारी, एक कमांडो की मौत
फिलहाल 477 एनएसजी कमांडो मोर्चे पर
ताज में 6 चरमपंथियों की आशंका

एनएसजी प्रमुख जेके दत्त ने कहा, "ट्राइडेंट को कल ही खाली करा लिया गया था. आज दो आतंकवादी मारे गए हैं. एक-47, पिस्तौल और ग्रेनेड भी मिले हैं. ट्राइडेंट पूरी तरह से खाली है. पूरा ऑबराय होटल और ट्राइडेंट हमारे कब्ज़े में है."

इससे पहले ट्राइडेंट-ऑबराय होटल के बाहर मौजूद बीबीसी संवाददाता सुशील झा ने बताया था कि होटल ने घोषणा की है कि 93 लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाला गया है.


कुछ अहम बयान

मुंबई हमलों की शुरुआती जाँच में ये संकेत मिले हैं कि इसके तार पाकिस्तान के कराची शहर से जुड़े हुए हैं. इस मामले की जाँच के लिए पाकिस्तान से मदद चाहते हैं. आईएसआई चीफ़ को भारत भेजा जाए ताकि सबूतों को उनसे बाँटा जा सके और हमले की जाँच की जा सके.
मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्री- भारत

आईएसआई प्रमुख भारत आएंगे. भारत जो भी सहयोग मांगेगा, हम देने को तैयार हैं. हमने लश्कर पर पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है पर अभी जल्दबाज़ी में हम कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते. समझौता एक्सप्रेस के मामले में कई बयान दे दिए गए थे पर बाद में जाँच के नतीजे एकदम नई बात कह रहे हैं. इन हमलों के संदर्भ में भी नए-नए नाम सामने आ रहे हैं.
शाह महमूद कुरैशी, विदेशमंत्री- पाकिस्तान

ट्राइडेंट को कल ही खाली करा लिया गया था. आज दो आतंकवादी मारे गए हैं. एक-47, पिस्तौल और ग्रेनेड भी मिले हैं. ट्राइडेंट पूरी तरह से खाली है. पूरा ऑबराय होटल और ट्राइडेंट हमारे कब्ज़े में है. नरीमन हाउस में पाँच बंधक लोगों को चरमपंथियों ने मार दिया है. दो चरमपंथी भी नरीमन हाउस में मारे गए हैं. वहाँ केवल तीसरे तल पर तलाशी का काम बचा है.
एनएसजी प्रमुख जेके दत्त

अभी तक आठ विदेशी नागरिकों के मारे जाने की ख़बर है. मृतकों की तादाद 130 है पर बढ़ सकती है. आंकड़े लगातार बदल रहे हैं. 22 विदेशी नागरिक घायल हैं. 477 कमांडो अभियान में लगे हैं.
केंद्रीय आंतरिक सुरक्षा सचिव, कुमावत

चरमपंथी पाकिस्तान के नागरिक हैं. इससे ज़्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहता. हमारे पास सारे सुराग और सबूत हैं पर अभी कुछ नहीं बताया जाएगा. हम कोस्टल सिक्योरिटी बढ़ाएंगे और एनएसजी की तर्ज पर मुंबई के लिए भी सुरक्षा बंदोबस्त होंगे.
आरआर पाटिल, गृहमंत्री-महाराष्ट्र

इन लोगों (चरमपंथियों) को ताज होटल के बारे में अच्छी ख़ासी जानकारी थी. वहाँ अब तक की जानकारी के मुताबिक तीन या चार चरमपंथी हैं. पुरानी ताज इमारत से क्रेडिट कार्ड, डालर और लगभग छह हज़ार रुपए मिले हैं. ट्राइडेंट होटल में लगता है दो चरमपंथी थे. एक जगह तीस लोगों के शव इधर-उधर पड़े मिले थे. चारों ओर खून फैला हुआ था. जिस तरह इन्होंने एक-47 चलाई और ग्रेनेड फेंके उससे लगता है कि ये ख़ासे प्रशिक्षित लोग थे.
मरीन कमांडो के कमांडर

ताज के पास हमें दो जगहों पर विस्फोटक मिले हैं. इनके नमूने लेकर इन्हें नष्ट कर दिया गया है. ये आरडीएक्स था, यह कहना जल्दबाज़ी होगा. किसी भी अफ़वाह से बचें.
एएन रॉय, पुलिस प्रमुख


चरमपंथियों के बारे में जानकारी

ऑबराय में 'मारकोस' के नाम से जाने जाते नौसेना के मरीन कमांडो दस्ते ने इन ऑपरेशन्स में अहम भूमिका निभाई. एक-एक मंज़िल के एक-एक कमरे में विस्फोटकों, ग्रेनेड, हथियारों और चरमपंथियों के लिए खोज अभियान चलाया.

इसमें भाग लेने वाले कमांडो दस्ते के कमांडर ने अपनी पहचान छिपाकर और मुँह पर कपड़ा बांधकर मीडिया से बात की.

मरीन कमांडर ने बताया, "ट्राइडेंट होटल में दो चरमपंथी थे. इनकी उम्र तीस साल से कम थी. एक जगह तीस लोगों के शव इधर-उधर पड़े मिले थे. चारों ओर खून फैला हुआ था. लेकिन हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना थी. एक कमरा छत पर खुलता था और जब हम वहाँ पहुचे तो वहाँ कोई नहीं था, हो सकता है कि चरमपंथी वहाँ से भाग निकले हों. जिस तरह इन्होंने एक-47 चलाई और ग्रेनेड फेंके उससे लगता है कि ये ख़ासे प्रशिक्षित लोग थे. इनमें कोई दया भावना नहीं थी, क्योंकि जो भी सामने आया इन्होंने उसे गोलियों से भून दिया."

कमांडो हेलिकॉप्टर से नीचे जाते हुए
सेना के कई हेलिकॉप्टर और कमांडो ने ने नरीमन हाउस पर धावा बोला

मरीन कमांडर ने ताज होटल अभियान के बारे में बताया, "इन लोगों (चरमपंथियों) को ताज होटल के बारे में अच्छी ख़ासी जानकारी थी. लगता है इन्होंने पहले ही होटल का दौरा किया था. वहाँ अब तक की जानकारी के मुताबिक तीन या चार चरमपंथी हैं. अब तक की कार्रवाई में क्रेडिट कार्ड, डालर और लगभग छह हज़ार रुपए मिले हैं. इनके पास एक-47 की ख़ासे राउंड, चीनी मेक के ग्रेनेड भी थे. "

इससे पहले लेफ़्टेनेंट जनरल एन थमबूराज ने मीडिया को बताया था, "ताज होटल में एक आतंकवादी मौजूद है जो दो मंज़िलों पर घूम रहा है और उसने वहाँ बिजली की सप्लाई बंद कर दी है. ये भी हो सकता है कि उसके साथ एक महिला समेत एक या दो बंधक हों. कल कार्रवाई में दो चरमपंथी मारे गए थे. कई लोगों ने ख़ुद को कमरों में बंद कर लिया है."

एक अन्य महत्वपूर्ण घटना में भारतीय नौसेना और तटरक्षकों ने मुंबई से परे समुद्र में दो व्यवसायिक समुद्री जहाज़ों को रोका है और जाँच की है. गुरुवार को मछुआरों की एक नाव मुंबई से परे पाई गई थी जिसमें नाव के कप्तान का शव मिला था. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि चमपंथी समुद्री रास्ते से मुंबई में घुसे थे.

नरीमन हाउस पर कमांडो उतारे

नरीमन हाउस पर सुरक्षाकर्मियों ने भीषण गोलीबारी के बीच हेलिकॉप्टरों से भारतीय समयानुसार सुबह लगभग सात बजे कमांडो उतारे.

उस समय नरीमन हाउस से कुछ दूर मौजूद बीबीसी संवाददाता सुशील झा ने बताया था, "हेलिकॉप्टर नरीमन हाउस पर उड़ रहे हैं और कई कमांडो रस्सों के ज़रिए इमारत की छत पर उतारे गए हैं. इसी के साथ इमारत पर भीषण गोलीबारी भी हो रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि सुरक्षा बल निर्णायक दौर की कार्रवाई कर रहे हैं."

दक्षिणी मुंबई के कोलाबा इलाक़े में संकरी गलियों वाले इस क्षेत्र में कार्रवाई सेना के जवान कर रहे हैं. पाँच मंज़िला नरीमन हाउस इमारत अन्य दफ़्तरी और रिहायशी इमारतों से घिरा हुआ है और इन इमारतों को गुरुवार रात खाली कराया गया था.

घटनास्थल के बाहरी सुरक्षा घेरे में रेपिड एक्शन फ़ोर्स और फिर बाहरी घेरा पुलिस का है.


हमलों में एटीएस के तीन आला अधिकारियों की मौत हो गई

नरीमन हाउस में विस्फोटों की आवाज़ें सुनाई पड़ी हैं लेकिन यह पता नहीं चला है कि यह विस्फोट बम के कारण हुआ या किसी और कारण से हुआ है.

प्रधानमंत्री की अपील

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्र के नाम संबोधन में इन हमलों के पीछे विदेशी हाथ होने का अंदेशा जताया है और लोगों से शांति और सदभाव कायम रखने की अपील की है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने मुंबई के हालात पर लगातार नज़र रखने के लिए कंट्रोल रूम गठित किया है.

बुधवार को जब चरमपंथी हमलों की शुरुआत हुई तभी से मुंबई के मुख्य प्रतीकों में से एक होटल ताज में चरमपंथी घुसे हुए थे और वहाँ सैकड़ों लोग फँसे हुए थे.

नेशनल सेक्युरिटी गार्ड (एनएसजी) के कमांडो, सेना के कमांडो, सेना के जवानों और अर्धसैनिक बलों के अलावा मुंबई आतंकी निराधी दस्ते (एटीएस) के जवान वहाँ कार्रवाई में लगे हुए हैं.

बुधवार रात को होटल ताज
बुधवार रात को दिख रही आग की लपटें अब नहीं दिख रही हैं हालांकि कई हिस्सों से धुँआ उठ रहा है

डेकन मुजाहिदीन

डेकन मुजाहिदीन नाम के एक संगठन ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है. इस बीच समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा ने इन हमलों में अपना हाथ होने से इनकार किया है.

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलों के दौरान हमलावरों ने हथगोलों और एके-47 जैसी स्वचलित बंदूकों का इस्तेमाल किया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ताज होटल में चरमपंथियों ने बंदी बनाए लोगों से विदेशी पासपोर्ट वाले -विशेष तौर पर ब्रितानी और अमरीकी नागरिकों के बारे में पूछा था और उन्हें अन्य लोगों से अलग किया है.

प्रशासन ने बुधवार की रात ही आशंका जताई थी कि हमलावर समुद्री मार्ग से मुंबई पहुँचे थे.

मुंबई में कार्रवाई
मुंबई में कार्रवाई की नई तस्वीरें.
निशाने पर मुंबई
मुंबई की स्थिति पर ताज़ा तस्वीरें.
संदिग्ध चरमपंथीहमलों के ज़िम्मेदार?
ख़बरें हैं कि डेकन मुजाहिदीन नामक संगठन ने हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.
मुंबईजल उठा ताज
मुंबई में चरमपंथियों के हमले में ताज होटल को भी ज़बर्दस्त नुकसान पहुंचा है.
शिवराज पाटिलकेंद्र ने सहायता भेजी
केंद्र सरकार ने कमांडो के दस्ते और सेना की टुकड़ियाँ मुंबई रवाना की हैं.
मुंबईमैंने धमाका सुना
कोलाबा में मौजूद अबरार का कहना है कि भगदड़ मची हुई है.
मुंबई'खून ही खून था'
वीटी स्टेशन पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने बयान किया नज़ारा.
इससे जुड़ी ख़बरें
'देश को अपना जीवन दे दिया'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'इराक़ में भी इतना डर नहीं लगा था'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'अचानक कुछ लोग गोलियां चलाने लगे'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
हमले देश के लिए चुनौती हैं: आडवाणी
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई के दिल पर हमला
26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>