BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 दिसंबर, 2008 को 14:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
किस्मत की धनी आसिन

आसिन
आसिन ने गजनी में आमिर के साथ काम किया है
दक्षिण में अपना जादू बिखेरने के बाद बॉलीवुड में क़दम रखते ही आसिन की किस्‍मत चमक गई.

एक तरफ़ तो आसिन को पहली फ़िल्‍म(गजनी) में ही आमिर के साथ काम करने का मौक़ा मिल गया.
तो दूसरी ओर सलमान ख़ान भी आसिन से प्रभावित हो गए है.

सुनने में आया है कि सलमान ख़ान ने आसिन की उस इच्छा को भी पूरा कर दिया जिसमें वो चाहती थीं कि उन्हें कोई आइफ़िल टावर के नीचे प्रपोज करे.

सलमान ने लंदन ड्रीम्स के प्रोड्यूसर से कहकर फ़िल्म से जुड़ा हुआ कुछ वैसा ही सीन आइफ़िल टावर के नीचे शूट करवाया.

दरअसल सलमान और आसिन फ़िल्‍म 'लंदन ड्रीम्‍स' में साथ नज़र आएँगे. फ़िल्‍म की शूटिंग लंदन में चल रही है. उम्मीद है आसिन का बॉलीवुड का सफ़र जितनी तेज़ी से शुरू हुआ है उतनी तेज़ी से आगे भी बढ़ेगा.

*****************************************************************

नया करने की कोशिश

हाल ही में शाहरुख़ ख़ान ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि वो और आदित्य चोपड़ा अब लोगों को कुछ नया देने की कोशिश करते रहेंगे.

रब ने बना दी जोड़ी अच्छी चल रही है

उन्होंने कहा कि उनकी और आदित्य की जोड़ी ने बॉलीवुड़ को अब तक की सबसे सफल फ़िल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे दी है.

शाहरुख़ चाहते हैं कि आगे से वो दर्शकों को वैसी फ़िल्में दें जिस तरह की फ़िल्मों में उनका और आदित्य का विश्वास हो.

उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म रब ने बना दी जोड़ी ने मुंबई हमलों के बाद लोगों को सिनेमाघरों तक लाने में बड़ी भूमिका निभाई है.

ऐसे में शाहरुख़ इस बात से काफ़ी ख़ुश हैं और उन्होंने लोगों का शुक्रिया भी अदा किया. हालाँकि रब ने बना दी जोड़ी की सफलता को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

*****************************************************************

ब्लॉगर शिल्पा

बॉलीवुड में इन दिनों ब्लॉग की बड़ी धूम है. इस कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है और वो हैं शिल्पा शेट्टी का.

शिल्पा के ब्लॉग का नाम होगा शिल्पा चैनल

बॉलीवुड अभिनेत्री और छोटे पर्दे पर बिग बॉस से छाईं शिल्‍पा शेट्टी ने भी अपना ब्‍लॉग बनाने का मन बना लिया है. शिल्‍पा को लगने लगा है कि ब्‍लॉग एक ऐसा माध्‍यम है जिसके ज़रिए अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ा जा सकता है.

हाल ही में एक रियालिटी शो बिग बॉस में होस्‍ट की भूमिका करने के बाद लोकप्रिय हुई शिल्‍पा अपना ब्‍लॉग बना रही है.

शिल्‍पा के ब्‍लॉग का नाम होगा 'शिल्‍पा चैनल. शिल्‍पा अपने ब्‍लॉग 'शिल्‍पा चैनल' के माध्‍यम से अपने प्रशंसकों और फ़िल्‍मी हस्तियों से जुड़ी रहेंगी.

चलिए शिल्पा जी उम्मीद है कि इस ब्लॉग के ज़रिए हमें आपकी भी सोच को जानने और समझने का मौक़ा मिलेगा.

*****************************************************************

बिग ब्रदर में आशुतोष?

सुनने में आ रहा है कि बिग बॉस 2 के विजेता को ब्रिटेन के मशहूर रियालिटी शो बिग ब्रदर में हिस्सा लेने का न्यौता मिला है. ज़ाहिर सी बात है कि आशुतोष इस बात से काफ़ी ख़ुश हैं.

आशुतोष बिग बॉस 2 के विजेता बने

वजह ये कि बिग बॉस का ख़िताब जीतने के बाद लोगों ने उनकी तारीफ़ तो बहुत की लेकिन फ़िल्मी दुनिया में काम किसी ने नहीं दिया.

ऐसे में ब्रिटेन के इस सेलिब्रिटी शो में हिस्सा लेना उनके लिए वाक़ई ख़ुशी की बात है. बिग ब्रदर शो को जीतने के बाद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के सितारे तो चमक गए.

अब देखने वाली बात ये होगी कि आशुतोष इस शो को जीतकर एक बार फिर भारत का परचम लहरा पाएँगे या नही.

*****************************************************************

सितारों की मेहनत

फ़िल्मी दुनिया के सितारे हमेशा कुछ न कुछ नया करने को लेकर चर्चा में रहते हैं.

आमिर ने गजनी ने अपनी बॉडी पर काफ़ी मेहनत की

एक ओर आमिर ने गजनी के लिए 8 पैक्स ऐब्स बना डालीं तो वहीं अब अभिषेक बच्चन ने भी अपनी अगली फ़िल्म रावण के लिए ख़ासतौर से मेहनत करने में जुट गए हैं.

फ़िल्‍म में अभिषेक के किरदार को काफ़ी अनुशासित दिखाया गया है और फ़िल्‍म में मणिरत्नम ने इस बात का ख़ास ख़्याल रखा है कि अभिषेक, रावण बनने के लिए ख़ास तरह का भोजन और कसरत करके फिल्म के चरित्र को बखूबी निभाएँ.

फ़िल्म के एक सीन की शूटिंग के लिए अभिषेक को लगातार आठ घंटे पानी में भी रहना पड़ा.

जूनियर बी की यह मेहनत क्‍या रंग लाती है यह फ़िल्‍म देखने के बाद दर्शक ही तय करेंगे. फ़िल्‍म की ज़्यादातर शूटिंग श्रीलंका में की गई है.

*****************************************************************

ये उदासीनता

सत्तर के दशक के सुपरस्टार राजेश खन्ना लंबे समय बाद फ़िल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फ़िल्म का नाम है-वफ़ा.

राजेश खन्ना की इस फ़िल्म की कोई ख़ास चर्चा नहीं है

लेकिन उनकी वापसी के तौर पर प्रचारित इस फ़िल्म के बारे में लोगों में कुछ ख़ास दिलचस्पी दिखाई नहीं दे रही है.

फ़िल्म में राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में हैं. उनकी एक जवान बीवी है और उस बीवी की ज़िंदगी में एक पुरुष है.

वफ़ादारी, मोहब्बत और बेवफ़ाई की इस कहानी में क्या ख़ास होगा ये तो पता नहीं लेकिन अपने ज़माने के सुपरस्टार राजेश खन्ना की फ़िल्म के प्रति ऐसी उदासीनता की कल्पना नहीं की जा सकती थी.

शाहरुख़ ख़ानअसल जिंदगी के सूरी
शाहरुख़ का कहना है कि जिंदगी में वो 'रब ने बना दी जोड़ी' के सूरी जैसे हैं.
महेंद्र सिंह धोनीअब रुपहले पर्दे पर
महेंद्र सिंह धोनी अब बॉलीवुड में धमाल दिखाने की तैयारी कर रहे हैं.
अभय देओल और नीतू चंद्रामुंबई हमलों की मार
मुंबई हमलों के कारण पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई अच्छी फ़िल्में भी पिट गईं.
आमिर ख़ानहिल गए हैं आमिर
आमिर मुंबई हमलों से हिल गए हैं. उन्होंने गजनी का प्रोमोशन आगे खिसका दिया.
कैलाश खेरज़िंदगी तो चलती है...
चर्चित गायक कैलाश खेर ने वो कर दिखाया जो शायद बहुत कम लोग करते.
कटरीना कैफ़नहीं हुआ चमत्कार
भगवान भरोसे रहना कितना नुकसानदेह हो सकता है. ये कटरीना से पूछिए.
मल्लिका शेरावतपरदेस में भी जलवा
मल्लिका अब हॉलीवुड की कुछ मशहूर अभिनेत्रियों की क़तार में शामिल हो रही हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
मुनरो की तस्वीरें डेढ़ लाख डॉलर में बिकीं
18 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मुंबई हमले पर फिल्में बनाने की होड़
17 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पाँच करोड़ पाउंड का तलाक़
16 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
थोड़ी ख़ुशी है,थोड़ा ग़म भी है: पार्वती
14 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जैकमैन करेंगे ऑस्कर की मेज़बानी
14 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एआर रहमान गोल्डन ग्लोब में नामांकित
13 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सीनिया सुखीनोवा बनीं मिस वर्ल्ड
13 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रब को मिली अच्छी ओपनिंग
12 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>