|
मुनरो की तस्वीरें डेढ़ लाख डॉलर में बिकीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुप्रसिद्ध हॉलिवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की तस्वीरों की नीलामी मंगलवार को न्यूयार्क में लगभग डेढ़ लाख डॉलर में हुई है. मुनरो की ये तस्वीरें उनके देहांत के समय वोग पत्रिका के लिए ली गई थीं. इस संग्रह की 36 तस्वीरों को वर्ष 1962 में बर्ट स्टर्न ने खीचा था. क्रिस्टी नीलामी घर ने अनुसार इन तस्वीरों को एक अज्ञात ख़रीदार को लगभग एक लाख 46 हज़ार डॉलर में बेचा गया है. नीलाम होने वाली 36 तस्वीरें उन 100 तस्वीरों में से हैं जिन्हें क्रिस्टी नीलामी घर ने बेचने के लिए रखा था. ग्लैमर और स्टाईल से जुड़ी तस्वारों की नीलामी बुधवार तक जारी रही. वोग पत्रिका वर्ष 1962 में स्टर्न के ज़रिए ली गई मुनरों की तस्वीरों को प्रकाशित करने की वाली थी जब ये ख़बर आई कि मुनरों का आकास्मिक निधन हो गया है. स्टर्न के ज़रिए ली गई मुनरों की तस्वीरों को अभिनेत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रख लिया गया. मुनरो की तस्वीरें लेने वालों में कलाकार ऐंडी वार्होल, ऐंड्रे डी डीनेस और जाने माने फ़ोटोग्राफर रिचार्ड ऐवेडोन भी शामिल रहे हैं. इन कलाकारों की ली गई मुनरो की तस्वीरों का बिकना अभी बाक़ी है. ये तस्वीरें लीओन और माइकिल कॉन्स्टेंटाइनर के संग्रह से हासिल की गई हैं. इन लोगों ने 90 के दशक की शुरुआत में ग्लैमर और स्टाईल की तस्वारों को एकत्र करना शुरु किया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुनरो की पेंटिंग 78 हज़ार डॉलर में बिकी05 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस तौबा ये मतवाली चाल!14 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?24 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बड़े हस्ताक्षरों की अनोखी प्रदर्शनी10 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||