BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 14 दिसंबर, 2008 को 11:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जैकमैन करेंगे ऑस्कर की मेज़बानी
जैकमैन
वर्ष 2009 में होने वाले ऑस्कर समारोह की मेज़बानी ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता ह्यू जैकमैन करेंगे. हाल ही में पीपल पत्रिका ने उन्हें आज के दौर का सबसे सेक्सी पुरुष का ख़िताब दिया था.

40 वर्षीय जैकमैन ने इससे पहले ऑस्कर समारोह का संचालन नहीं किया है.

एक्स-मेन सिरीज़ की फ़िल्मों के लिए मशहूर जैकमैन की हाल ही में फ़िल्म ऑस्ट्रेलिया रिलीज़ हुई है.

पिछले कुछ वर्षों से ऑस्कर समारोह की मेज़बानी आम तौर पर कोई मशहूर कॉमिडियन या कॉमिक अभिनेता करता आया है और ह्यू जैकमैन का चयन एक अलग पहल मानी जा रही है.

पिछले वर्ष ऑस्कर आयोजन का संचालन जॉन स्टीवर्ट ने किया था जो व्यंग कार्यक्रम द डेली शो के मेज़बान हैं.

ह्यू जैकमैन ने वैन हेलसिंग और द प्रेसटिज जैसी फ़िल्मों में काम किया है.

बतौर प्रस्तुतकर्ता जैकमैन ने 2003 से लेकर 2005 तक टोनी अवॉर्ड की मेज़बानी की है.

पहले आई रिपोर्टों के मुताबिक ऑस्कर समारोह की मेज़बानी कॉमिडियन रिकी जरवेस को करनी थी. लेकिन बाद में जरवेस ने ये कहते हुए ख़ुद को अलग कर लिया कि उन्हें आशंका है कि जो स्वतंत्रता उन्हें चाहिए वो शायद उन्हें न मिल पाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
ऑस्कर की होड़ में 'तारे ज़मीं पर'
20 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'नो कंट्री फॉर ओल्ड मेन' को चार ऑस्कर
25 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऑस्कर का अतीत
26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'द डिपार्टेड' के हिस्से में चार ऑस्कर
26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'शेक्सपियर इन लव सबसे कम हक़दार ऑस्कर विजेता'
21 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>