|
जैकमैन करेंगे ऑस्कर की मेज़बानी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वर्ष 2009 में होने वाले ऑस्कर समारोह की मेज़बानी ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता ह्यू जैकमैन करेंगे. हाल ही में पीपल पत्रिका ने उन्हें आज के दौर का सबसे सेक्सी पुरुष का ख़िताब दिया था. 40 वर्षीय जैकमैन ने इससे पहले ऑस्कर समारोह का संचालन नहीं किया है. एक्स-मेन सिरीज़ की फ़िल्मों के लिए मशहूर जैकमैन की हाल ही में फ़िल्म ऑस्ट्रेलिया रिलीज़ हुई है. पिछले कुछ वर्षों से ऑस्कर समारोह की मेज़बानी आम तौर पर कोई मशहूर कॉमिडियन या कॉमिक अभिनेता करता आया है और ह्यू जैकमैन का चयन एक अलग पहल मानी जा रही है. पिछले वर्ष ऑस्कर आयोजन का संचालन जॉन स्टीवर्ट ने किया था जो व्यंग कार्यक्रम द डेली शो के मेज़बान हैं. ह्यू जैकमैन ने वैन हेलसिंग और द प्रेसटिज जैसी फ़िल्मों में काम किया है. बतौर प्रस्तुतकर्ता जैकमैन ने 2003 से लेकर 2005 तक टोनी अवॉर्ड की मेज़बानी की है. पहले आई रिपोर्टों के मुताबिक ऑस्कर समारोह की मेज़बानी कॉमिडियन रिकी जरवेस को करनी थी. लेकिन बाद में जरवेस ने ये कहते हुए ख़ुद को अलग कर लिया कि उन्हें आशंका है कि जो स्वतंत्रता उन्हें चाहिए वो शायद उन्हें न मिल पाए. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्कर की होड़ में 'तारे ज़मीं पर'20 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'नो कंट्री फॉर ओल्ड मेन' को चार ऑस्कर25 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर का अतीत26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'द डिपार्टेड' के हिस्से में चार ऑस्कर 26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'शेक्सपियर इन लव सबसे कम हक़दार ऑस्कर विजेता'21 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||