BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 फ़रवरी, 2007 को 17:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'शेक्सपियर इन लव सबसे कम हक़दार ऑस्कर विजेता'
ग्विनथ
ग्विनथ पाल्ट्रो को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में सबसे कम हक़दार विजेता माना गया है.
एक सर्वेक्षण के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म की श्रेणी में जिन फ़िल्मों को ऑस्कर पुरस्कार मिला है, उनमें से हॉलीवुड फ़िल्म 'शेक्सपियर इन लव'इस अवार्ड की सबसे कम ह़कदार थी.

ये सर्वेक्षण एमएसएन मूविज़ ने करवाया है.

'शेक्सपियर इन लव' को 1999 में सात ऑस्कर पुरस्कार मिले थे जिसमें ग्विनथ पाल्ट्रो को दिया गया सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार शामिल है.

ऑस्कर की सबसे कम हक़दार फ़िल्मों की सूची में अगली पायदान पर रही 2002 में बनी म्यूज़िकल 'शिकागो' और 1997 में बनी 'टाइटैनिक'.

जबकि ऑस्कर के लिए सबसे हक़दार फ़िल्म की सूची में 'टॉप हैट' का नाम उभर कर सामने आया.

हालाँकि 1936 में ऑस्कर की दौड़ में ये फ़िल्म 'म्यूटिनी ऑन द बाउंटी' से पिछड़ गई थी.

सबसे ख़राब ड्रेस

ब्यॉर्क की ड्रेस को सबसे खराब ड्रेस के रुप में चुना गया है

वहीं ग्विनथ पाल्ट्रो को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में सबसे कम हक़दार विजेता माना गया है. पाल्ट्रो को 'शेक्सपियर इन लव' के लिए ऑस्कर मिला था.

इस सूची में दूसरे नंबर पर रही हैली बेरी जिन्हें 'मॉन्सटर्स बॉल' के लिए 2002 में ऑस्कर मिला था.

ऑस्कर मिलने के बाद सबसे खराब भाषण देने का 'ख़िताब' भी हैली बेरी की झोली में गया.

सबसे ख़राब भाषण देने की श्रेणी में दूसरे नंबर पर रहे जेम्स कैमरून. ऑस्कर मिलने के बाद उन्होंने उलझते हुए कहा था, मैं दुनिया का राजा हूँ और इसके बाद टाइटैनिक में मारे गए लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा था.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं की श्रेणी में ऑस्कर के सबसे कम हक़दार माने गए जैक पलांस. उन्हें 1991 में ऑस्कर मिला था.

रेड कार्पेट पर सबसे ख़राब लिबास पहनने में सबसे ऊपर नाम था ब्यॉर्क का.

इस सर्वेक्षण के बारे में एंटरटेंनमेंट के संपादक माइक लोक का
कहना था, हम लोगों को मौका देना चाहते थे कि वो ऑस्कर में हिस्सा लें और ज़ाहिर है कि अगर लोगों को चुनने का मौका मिलता तो नतीजे कुछ और ही होते.

इससे जुड़ी ख़बरें
'वाटर' ऑस्कर के लिए नामांकित
23 जनवरी, 2007 | पत्रिका
भारत में रिलीज़ होगी वाटर
01 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>