BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 दिसंबर, 2008 को 09:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाँच करोड़ पाउंड का तलाक़
मैडोना और रिची
मैडोना और गाइ रिची ने दिसंबर 2000 में स्कॉटलैंड में शादी रचाई थी.

मैडोना ने अपने तलाक के निपटारे के लिए अपने पू्र्व पति गाइ रिची को क़रीब पाँच करोड़ पाउंड का भुगतान किया है.

अमरीका में इस पॉप स्टार की प्रवक्ता लिज़ रोज़ेनबर्ग ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इस राशि में दंपत्ति के ब्रिटेन स्थित घर की क़ीमत भी शामिल है.

उन्होंने कहा कि इस भुगतान का वित्तीय भाग तो पूरा हो चुका है लेकिन उनके तीनों बच्चों में से किसकी देखरेख कौन करेगा, इस पर अभी सहमति होनी अभी बाकी है.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि तलाक के निपटारे के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी राशि में से एक है."

इसी साल सर पॉल मैककर्टनी ने अपनी पत्नी को तलाक के निपटारे के लिए 2.43 करोड़ पाउंड दिए थे जो इस राशि से काफ़ी कम हैं.

रोज़ेनबर्ग ने कहा कि रिची को पाँच से छह करोड़ पाउंड के बीच की राशि अदा की गई है.

पैसे की भूमिका

बीबीसी न्यूज़ को भेजे एक ईमेल में उन्होंने कहा कि वे पहले की उन रिपोर्टों की तस्दीक कर रही हैं जिनमें कहा गया था कि रिची को 3.9 से 4.6 करोड़ पाउंड मिलेंगे.

मैडोना और गाइ रिची
मैडोना ने फ़िल्म निर्देशक रिची के अजीब व्यवहार के आधार पर तलाक माँगा

उन्होंने इससे ज़्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया और राशि के अंतर का स्पष्टीकरण देने के लिए वे उपलब्ध नहीं थीं.

पिछले महीने जब इनके तलाक को मंज़ूरी मिली थी, रिची ने कहा था कि इस तलाक में पैसे की कोई भूमिका नहीं होगी.

मैडोना और गाइ रिची ने आठ साल पहले दिसंबर 2000 में स्कॉटलैंड में शादी रचाई थी जबकि उनके तलाक़ को पिछले महीने लंदन हाई कोर्ट से क़ानूनी मंज़ूरी मिली.

तलाक का आधार

अदालत के कागज़ात के अनुसार मैडोना ने फ़िल्म निर्देशक रिची के अजीब व्यवहार के आधार पर तलाक माँगा था.

मैडोना ने एक बयान में यह भी कहा है कि पिछले छह महीनों से वे एक साथ नहीं रह रहे हैं.

पता लगा है कि मैडोना और उनके पति में यह तय हुआ है कि उनके दो बच्चे जिनमें एक को उन्होंने गोद लिया था, दोनों की देखरेख में रहेंगे जबकि पहले के एक संबंध से पैदा हुई मैडोना की 12 वर्षीय बेटी मैडोना के साथ ही रहेगी.

मैडोना आजकल अपने 'स्टिकी एंड स्वीट वर्ल्ड टूर' पर हैं.

गाइ रिची और मैडोनामैडोना का तलाक़ मंज़ूर
पॉप स्टार मैडोना और गाइ रिची के बीच तलाक़ को मिली क़ानूनी मंज़ूरी.
मैडोना'मैडोना का तलाक़'
ख़बरों के मुताबिक मैडोना और उनके पति ने तलाक़ का फ़ैसला कर लिया है.
मैडोनासबसे अमीर मैडोना
फ़ोर्ब्स डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक मौडोना सबसे अमीर महिला गायिका हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
मैडोना के पोप को अर्पण से विवाद
08 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना का विश्व दौरा
27 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना की गोद में खेलेगा देसी मुन्ना?
08 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना ने किया ऐतिहासिक अनुबंध
17 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना पर नज़र रखेंगे मानवाधिकार समूह
02 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
गोद लेना मैडोना के गले की हड्डी बनी
16 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पॉप स्टार मैडोना का नया प्यार
20 जुलाई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>