|
थोड़ी ख़ुशी है,थोड़ा ग़म भी है: पार्वती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर रहीं भारत की पार्वती ओमनाकुट्टन ने कहा कि वो इस प्रतियोगिता मे इतनी आगे तक पहुँचने से काफ़ी खुश हैं. प्रतियोगिता के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मिस वर्ल्ड का ताज जीतने से बस एक क़दम दूर रह जाने से वो निराश भी हैं. उन्होंने कहा,'' मुझे उम्मीद थी कि मैं ख़िताब जीत लूंगी. लेकिन फ़ैसले के बाद थोड़ी निराशा हुई है.'' पार्वती ओमनाकुट्टन केरल की रहनेवाली हैं. उनका कहना था, '' मैं यह नहीं कह सकती कि मैं बहुत ख़ुश हूँ, क्योंकि मुझे जीत की उम्मीद थी. मेरा मानना है कि जीवन में किस्मत की एक बड़ी भूमिका होती है और हो सकता है कि ईश्वर ने मेरे लिए कुछ और ही सोचा हो.'' उल्लेखनीय है कि इस साल रूस की सुंदरी सीनिया सुखीनोवा मिस वर्ल्ड बनीं हैं. मिस इंडिया पार्वती ओमनाकुट्टन दुर्भाग्यशाली रहीं और उन्हें दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. पार्वती ओमनाकुट्टन ने फ़ाइनल राउंड में अपने जवाब से निर्णायक मंडल का दिल ज़रूर जीता लेकिन वे मिस वर्ल्ड का ताज नहीं पहन पाईं. वर्ष 2000 के बाद भारत की कोई सुंदरी मिस वर्ल्ड नहीं बनी है. वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनीं थी. प्रियंका के अलावा भारत की रीता फारिया ने 1966 में, ऐश्वर्या राय ने 1994 में, डायना हेडेन ने 1997 में और युक्ता मुखी ने वर्ष 1999 में मिस वर्ल्ड का ताज पहना था. |
इससे जुड़ी ख़बरें मिस वेनेज़ुएला बनीं मिस यूनिवर्स14 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मिस चीन ने झटका मिस वर्ल्ड का ख़िताब02 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस तताना कुचारोवा को मिस वर्ल्ड का ताज01 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस करण चुनेंगे इस साल की मिस वर्ल्ड19 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइसलैंड की सुंदरी बनी मिस वर्ल्ड 10 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस पेरु सुंदरी मारिया बनी मिस वर्ल्ड04 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस रोसाना डेविसन मिस वर्ल्ड चुनी गईं06 दिसंबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक और मिस वर्ल्ड रुपहले परदे पर05 नवंबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||