BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 दिसंबर, 2007 को 01:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मिस चीन ने झटका मिस वर्ल्ड का ख़िताब
मिस वर्ल्ड
किसी पूर्वी एशियाई देश की सुंदरी ने पहली बार यह ख़िताब जीता है
चीन की सुंदरी झांग जी लिन ने सौ से ज़्यादा प्रतियोगियों को पछाड़ कर मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीत लिया है.

चीन के रिसॉर्ट शहर सान्या में आयोजित फ़ाइनल दौर में भारत की सारा जेन डियास बुरी तरह पिछड़ गईं और वो सेमीफ़ाइनल दौर में भी नहीं पहुँच सकीं.

झांग जी लिन किसी पूर्वी एशियाई देश की पहली सुंदरी हैं जिन्हें मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता है.

हालाँकि इस बार वो शुरू से ही प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं. अंगोला की मिसेल रेस दूसरे और मैक्सिको की कैरलाइन गार्डिलो तीसरे स्थान पर रहीं.

दर्शकों और निर्णायकों को अपनी दिलकश मुस्कान से दीवाना बना देने वाली चीन की 23 वर्षीय जी लिन के नाम की घोषणा जब विश्व सुंदरी के रूप में की गई तो समूचे चीन में जश्न का माहौल छा गया.

बीजिंग में सचिव का काम करने वाली पाँच फुट नौ इंच लंबी जी लिन ने मिस इंडिया सारा जान डियास समेत 105 सुंदरियों को पटखनी देकर विश्व की सबसे ख़ूबसूरत महिला का ताज़ अपने नाम किया.

अंतिम पांच प्रतियोगियों में मिस त्रिनिदाद एंड टोबैगो और मिस स्वीडन भी पहुंची.

मिस इंडिया सारा जेन को ब्रिटेन और डोमिनिकन रिपब्लिकन की सुंदरियों के साथ फ़ाइनल दौर का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.

मिस वर्ल्ड 2007 का आयोजन विश्व एड्स दिवस यानी एक दिसंबर को किया गया ताकि इस घातक बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद मिल सके.

मिस यूनिवर्समिस यूनिवर्स जापान से
मिस जापान बनीं मिस यूनिवर्स. भारत की प्रतियोगी पहले पाँच में भी नहीं आईं.
मिस यूनिवर्सज़ुलेका हैं मिस यूनिवर्स
प्यूर्तो रिको की ज़ुलेका रिवेरा मेंडोज़ा मिस यूनिवर्स 2006 चुनी गईं हैं
नताली ग्लेबोवामिस यूनिवर्स 2005
कनाडा सुंदरी नताली ग्लेबोवा वर्ष 2005 की मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
तताना कुचारोवा को मिस वर्ल्ड का ताज
01 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
करण चुनेंगे इस साल की मिस वर्ल्ड
19 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आइसलैंड की सुंदरी बनी मिस वर्ल्ड
10 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पेरु सुंदरी मारिया बनी मिस वर्ल्ड
04 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रोसाना डेविसन मिस वर्ल्ड चुनी गईं
06 दिसंबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>