|
तताना कुचारोवा को मिस वर्ल्ड का ताज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चेक रिपब्लिक की 18 वर्षीया स्कूली छात्रा तताना कुचारोवा इस वर्ष की विश्व सुंदरी चुनी गई हैं. उन्होंने 103 सुंदरियों को पीछे छोड़ कर मिस वर्ल्ड का ताज पहना. पिछले साल मिस वर्ल्ड चुनी गईं आइसलैंड की सुंदरी उन्नुर बिरना विल्हमडोट्टिर ने कुचारोवा को हीरों से जड़ा ताज पहनाया. पोलैंड की राजधानी वारसॉ में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में विजेता का चुनाव चयनकर्ताओं के पैनल और टेलीविज़न दर्शकों के मतदान के ज़रिए हुआ. दूसरे स्थान पर रोमानिया की 17 वर्षीया जोआना वैलेंटीना बायतर रहीं. ऑस्ट्रेलिया की सबरीना हुसैमी तीसरे पायदान पर रहीं. भारत की ओर से दावेदारी पेश कर रहीं नताशा सूरी अंतिम छह में भी जगह नहीं बना पाई. कुचारोवा ने चयनकर्ताओं की जूरी से कहा कि वो विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा पूरी करना चाहती हैं और उनका इरादा भविष्य में मॉडल बनने का है. टेनिस और घुड़सवारी को अपना शौक बताने वाली कुचारोवा ने कहा कि वो जीवन में हमेशा आशावादी रही हैं. चयन चयनकर्ताओं ने कहा कि इस बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में पसंदीदा प्रतियोगियों को चुनने के लिए सबसे अधिक लोगों ने इंटरनेट और मोबाइल फ़ोन के ज़रिए वोट किया. लंदन से बाहर पहली बार किसी यूरोपीय देश में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी इस बार निर्णायक मंडल के सदस्य थे. | इससे जुड़ी ख़बरें करण चुनेंगे इस साल की मिस वर्ल्ड19 सितंबर, 2006 | पत्रिका ज़ुलेका रिवेरा बनीं मिस यूनिवर्स24 जुलाई, 2006 | पत्रिका ग्लेबोवा को मिला मिस यूनिवर्स का ताज31 मई, 2005 | पत्रिका आइसलैंड की सुंदरी बनी मिस वर्ल्ड 10 दिसंबर, 2005 | पत्रिका ताज की लाज नहीं रखने पर मिली सज़ा28 अप्रैल, 2005 | पत्रिका पेरु सुंदरी मारिया बनी मिस वर्ल्ड04 दिसंबर, 2004 | पत्रिका रोसाना डेविसन मिस वर्ल्ड चुनी गईं06 दिसंबर, 2003 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||