|
करण चुनेंगे इस साल की मिस वर्ल्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड के मशहूर फ़िल्मकार करण जौहर को इस महीने वारसॉ में होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में जजों के पैनल में शामिल किया गया है. करण जौहर पहले भारतीय फ़िल्मकार हैं, जिन्हें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को जज करने का मौक़ा मिल रहा है. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 30 सितंबर को पोलैंड के वारसॉ में होगी. वैसे तो करण जौहर भारत में कई ऐसी प्रतियोगिताओं में जज की भूमिका निभा चुके हैं. लेकिन ऐसा पहली बार है जब उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में जज बनने का अवसर मिल रहा है. उत्साह करण जौहर के मुताबिक़ टाइम्स ऑफ़ इंडिया ग्रुप ने उनका नाम सुझाया. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत में करण ने कहा, "मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजकों ने किसी भारतीय फ़िल्मकार का नाम बताने को कहा था और टाइम्स ऑफ़ इंडिया ग्रुप ने उन्हें मेरा नाम सुझाया." मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के जजों के पैनल में चुने जाने पर करण जौहर काफ़ी उत्साहित हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे अपनी भूमिका सही तरीक़े से निभा पाएँगे. 30 सितंबर को होने वाली इस प्रतियोगिता में दुनियाभर की 104 सुंदरियाँ हिस्सा ले रही हैं. भारत की नताशा सूरी को भी प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. करण जौहर की फ़िल्म कभी अलविदा ना कहना पिछले महीने ही रिलीज़ हुई है. पिछले हफ़्ते टोरंटो फ़िल्म समारोह में उनकी इस फ़िल्म को भी दिखाया गया. इस समारोह में इस फ़िल्म के कलाकार अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ ख़ान भी मौजूद थे. | इससे जुड़ी ख़बरें डेथ ऑफ़ अ प्रेज़ीडेंट और बैला पुरस्कृत17 सितंबर, 2006 | पत्रिका मल्लिका को चाहिए औरतों का समर्थन16 सितंबर, 2006 | पत्रिका 'रिटायरमेंट की उम्र में फ़िल्में करने लगा'16 सितंबर, 2006 | पत्रिका 'मैं एक पढ़ा-लिखा कलाकार हूँ'15 सितंबर, 2006 | पत्रिका ठहरा हुआ नहीं दिखना चाहिए14 सितंबर, 2006 | पत्रिका अंतरराष्ट्रीय गांधी शांति पुरस्कार शबाना को 09 सितंबर, 2006 | पत्रिका 'रीमेक में समय के अनुसार बदलाव'09 सितंबर, 2006 | पत्रिका 'रंग दे बसंती' के बाद नहीं चढ़ा दूसरा रंग09 सितंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||