|
'रंग दे बसंती' के बाद नहीं चढ़ा दूसरा रंग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उनके पिता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं और बेहद आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक हैं और वे मॉडलिंग करते रहे हैं. उनकी माँ एक सुपरिचित अभिनेत्री हैं और उनके भाई आजकल बॉलीवुड के सबसे चहेते अभिनेताओं में से हैं. इस तरह देखें तो सोहा अली ख़ान को विरासत में एक ख्यातनाम परिवार मिला है और साथ में अभिनय. सोहा अली को 'रंग दे बसंती' जैसी महत्वपूर्ण फ़िल्म भी मिली है लेकिन इस एक फ़िल्म अलावा उनकी कोई फ़िल्म हिट नहीं हुई है. क्या हैं चुनौतियाँ सोहा के सामने, क्या करती हैं वो खाली समय में और क्या है उनकी राय हिंदी सिनेमा जगत के बारे में. उनसे लंबी बातचीत की प्रतीक्षा घिल्डियाल ने. बातचीत के प्रमुख अंश - क्या आप पर अभी भी 'रंग दे बसंती' की सफलता का रंग चढ़ा हुआ है? क्या 'रंग दे बसंती' में इतने सारे किरदारों के बीच खोने का डर नहीं लगा, फ़िल्म को स्वीकार करते वक्त.
मुझे इसका पटकथा इतनी अच्छी लगी और अपना किरदार भी. मैं एक अच्छी फ़िल्म का हिस्सा बनना चाहती थी. लोगों ने कहा भी कि आप इतने सारे मुख्य किरदारों की फ़िल्म न जाएँ लेकिन मेरा मानना है कि एक बुरी फ़िल्म में लंबा रोल करने से बेहतर है एक अच्छी फ़िल्म में छोटा किरदार निभाना. इस फ़िल्म में आमिर खा़न भी थे जिनके बारे में सब जानते हैं कि वो केवल अच्छी पटकथा वाली फ़िल्में ही करते हैं. सच सच बताइये, शर्मीला टैगोर की बेटी होना और सैफ अली खान की बहन होने से कितनी मदद मिलती है फ़िल्म इंडस्ट्री में? अक्सर सफल अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बच्चे जब फ़िल्मों मे कदम रखते हैं तो उनकी तुलना उनके मां बाप से की जाती है. अभिषेक बच्चन के साथ अभी तक ऐसा होता है. आपको लगता आप पर भी मां से तुलना होने का दबाव रहता है? आपके सह-अभिनेता अभय देओल का कहना है कि आप बड़ी हंसमुख हैं और सबको हँसाती रहती हैं. सुना है आपका परिवार आपको कोई दिक्कत न हो इसका बहुत ख़याल रखता, आपको हर मुश्किल से बचाकर रखना चाहता है. आपको ये अच्छा लगता है? आपके सह-अभिनेताओं से प्रेम संबंधों के बारे में जब आप खबरें देखती हैं तो कैसा लगता है?
मैं इन बातों को बिलकुल गंभीरता से नहीं लेती. आदत पड़ गई है. मैं जानती हूँ कि अखबारों और पत्रिकाओं को भी अपनी प्रतियाँ बेचनी होती हैं तो वो ऐसी बातें लिखते रहते हैं. हाँ, लेकिन अगर कोई ऐसी बात लिखे जिससे किसी को चोट पहुंचे तब उस बारे में एक कड़ा रुख़ लेना ज़रूरी हो जाता है. एक और बड़ी अजीब अफवाह आपके बारे में सुनी है. सुना है मोरक्को के राजकुमार आपके बड़े कायल हो गये हैं? प्यार के बारे में आपकी क्या राय है? भाई सैफ़ अली खान से कैसे संबंध हैं? आपके और क्या शौक हैं? 'रंग दे बसंती' की सोनिया की तरह क्या आप भी देशभक्त हैं? | इससे जुड़ी ख़बरें बॉलीवुड में छाई हरियाली15 जुलाई, 2006 | पत्रिका कई सामयिक विषयों को उठाती फ़िल्म26 जनवरी, 2006 | पत्रिका 'रंग दे बसंती' को मिली हरी झंडी10 जनवरी, 2006 | पत्रिका वही ग्लैमर नया अंदाज़ शर्मिला का06 अगस्त, 2004 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||