|
डेथ ऑफ़ अ प्रेज़ीडेंट और बैला पुरस्कृत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टोरंटो फ़िल्म फ़ेस्टिवल में पीपल्स च्वाइस अवार्ड फ़िल्म 'बैला' को दिया गया है जबकि क्रिटिक्स अवार्ड विवादित वृत्तचित्र 'डेथ ऑफ़ अ प्रेज़ीडेंट' को मिला. फ़िल्म बैला को मेक्सिको के 29 वर्षीय अलेखांदरो गोमेज़ ने निर्देशित किया है और ये उनकी पहली फ़ीचर फ़िल्म है. पीपल्स च्वाइस अवार्ड जीतने के बाद फ़िल्म बैला के निर्देशक ने कहा, "मैं सोच रहा हूँ कि कहीं ये सपना तो नहीं. ये मेरा पहला पहला फ़िल्म समारोह है, पहली फ़िल्म है, सब कुछ पहली बार हो रहा है." क्रिटिक्स अवार्ड जीतने वाले वृत्तचित्र 'डेथ ऑफ़ अ प्रेज़ीडेंट' में अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की काल्पनिक हत्या को दर्शाया गया है. वित्तचित्र
ज्यूरी के मुताबिक डेथ ऑफ़ अ प्रेज़ीडेंट को पुरस्कार के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि इसमें 'एक बड़े सच को उजागर करने के लिए सच्चाई को बदलकर काफ़ी बोल्ड तरीके से दिखाया गया.' कनाडा में होने वाला टोरंटो फ़िल्म फ़ेस्टिवल पिछले 10 दिनों से चल रहा है. इसमें कई फ़िल्मों का प्रीमियर हुआ और साथ ही कई स्वतंत्र फ़िल्मकारों की फ़िल्में भी दिखाई गईं. इस समारोह में दिए जाने वाले पुरस्कारों में फ़िल्म समीक्षकों के बजाय लोगों की पसंद को ज़्यादा तरजीह दी जाती है. पिछले साल इस समारोह में पीपल्स च्वाइस पुरस्कार दक्षिण अफ़्रीका की टोट्सी को मिला था. बाद में इस फ़िल्म को विदेशी भाषा की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार दिया गया था. इस साल की विजेता फ़िल्म बैला दो व्यक्तियों की कहानी है जो न्यूयॉर्क में मिलते हैं और कैसे एक दूसरे की ज़िंदगी को प्रभावित करते हैं. फ़िल्म के निर्देशक अलेखांदरो ने वेटिंग फ़ॉर ट्रेनस नाम से पहले एक लघु फ़िल्म बनाई थी. लेकिन बैला उनकी फ़ीचर फ़िल्म है जिसमें उनकी पत्नी अली लांद्री ने मुख्य भूमिका निभाई है. वहीं ब्रिटेन के निर्देशक गेब्रियल रेंज के वृत्तचित्र डेथ ऑफ़ अ प्रेज़ीडेंट में वर्ष 2007 के हालात दिखाए गए हैं जिसमें इराक़ युद्ध के ख़िलाफ़ प्रदर्शन होता है. वृत्तचित्र में डिजिटल तरीके से पुराना फ़ुटेज इस्तेमाल किया गया है. इस फ़िल्म के निर्माण में ब्रितानी चैनल फ़ोर ने धनराशि का सहयोग दिया है. ब्रिटेन में ये फ़िल्म नौ अक्तूबर को दिखाई जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'रिटायरमेंट की उम्र में फ़िल्में करने लगा'16 सितंबर, 2006 | पत्रिका टोरंटो फ़िल्म समारोह में काबुल एक्सप्रेस28 जुलाई, 2006 | पत्रिका पीड़ितों की सहायता में जुटे अमिताभ 22 जुलाई, 2006 | पत्रिका 'द बेट कलेक्टर' को सर्वेश्रेष्ठ फ़िल्म का ख़िताब24 जुलाई, 2006 | पत्रिका आठवाँ एशियाई फ़िल्म समारोह शुरू14 जुलाई, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||