|
मिस वेनेज़ुएला बनीं मिस यूनिवर्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस वेनेज़ुएला डायना मेंडोज़ा को वर्ष 2008 का मिस यूनिवर्स का ख़िताब मिला है. वियतनाम में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अस्सी देशों की सुन्दरियों ने भाग लिया. बाईस वर्षीया डायना मेंडोज़ा को सोमवार को मिस यूनिवर्स के 57 वें ख़िताब से नवाज़ा गया. जबकि भारत की सिमरन कौर अंतिम 15 में भी स्थान नहीं बना पाईं. रूस, वेनेज़ुएला, कोलंबिया, डोमिनियन रिपब्लिक, मैक्सिको की सुंदरियाँ अंतिम पाँच में शामिल थीं. जैसे ही मिस यूनिवर्स के ख़िताब की घोषणा हुई, वेनेज़ुएला की डायना मेंडोज़ा खुशी से चिल्ला पड़ीं. मिस यूनिवर्स 2007 जापान की रियो मोरी ने मेंडोज़ा को अपने हाथ से हीरों जड़ा सोने का ताज पहनाया. इस दौरान मेंडोज़ा की आंखें नम हो गईं. पुरुष और महिला पुरुष और महिला में अंतर से संबंधित एक सवाल के जवाब के आधार पर मिस वेनेज़ुएला को ये ख़िताब देने का ऐलान किया गया.
मेंडोज़ा ने इस सवाल का जवाब इस तरह दिया, "पुरुष समझता है कि किसी लक्ष्य पर जल्दी पहुँचने का रास्ता एकदम सीधा होता है जबकि महिलाएं जानती हैं कि किसी लक्ष्य पर जल्दी पहुँचने का रास्ता घुमावदार होता है." इस शो में 7500 से अधिक दर्शक मौजूद थे जबकि दुनिया भर के एक अरब से ज्यादा लोगों ने टेलीविजन पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा. वियतनाम में ये प्रतियोगिता पहली बार आयोजित हुई. इस कार्यक्रम को अमेरिका के मशहूर टॉक शो प्रज़ेंटर जेरी स्प्रिंगर और ब्रिटिश पॉप स्टार मेल बी ने पेश किया. प्रतियोगिता का ‘फाइनल नाइट’ शो सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुआ. स्विम सूट तथा इवनिंग गाउन राउंड के बाद प्रतियोगिता के अंतिम मुक़ाबले में पहुँचने वाली पांच सुंदरियों को चुना गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें मिस चीन ने झटका मिस वर्ल्ड का ख़िताब02 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मिस जापान बनी मिस यूनिवर्स29 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पूजा गुप्ता हैं नई मिस इंडिया यूनिवर्स08 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस तताना कुचारोवा को मिस वर्ल्ड का ताज01 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस करण चुनेंगे इस साल की मिस वर्ल्ड19 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस ज़ुलेका रिवेरा बनीं मिस यूनिवर्स24 जुलाई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस दिल्ली की नेहा बनीं मिस इंडिया19 मार्च, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइसलैंड की सुंदरी बनी मिस वर्ल्ड 10 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||