|
अब रूपहले पर्दे पर धमाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुनने में आ रहा है कि क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखेरने के बाद अब भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बॉलीवुड में भी अपना कमाल दिखाने की तैयारी कर चुके हैं. कहा जा रहा है कि आने वाली फ़िल्म हुक या क्रुक में धोनी एक भूमिका करने वाले हैं. इतना ही नहीं इस फ़िल्म के क्लाइमैक्स में एक बड़े क्रिकेट मैच की भी तैयारी की गई है. वैसे इस फ़िल्म में धोनी का साथ देंगे गुड लुकिंग मैन जॉन अब्राहम और इसका निर्देशन करने वाले हैं डेविड धवन. हुक या क्रुक पूरी तरह से क्रिकेट पर आधारित फ़िल्म रहने वाली है. फिल्म अस्सी के दशक की एक हॉलीवुड फिल्म इस्केप द विक्ट्री से प्रभावित बताई जाती है जिसे इस फ़िल्म के लेखक रेन्सिल डी सिल्वा ने भारतीय दर्शकों के हिसाब से ढालने की कोशिश की है. इसलिए अब तैयार हो जाइए धोनी को एक नए रूप में देखने के लिए. ***************************************************************** चांदनी चौक टू चाइना हाल ही में अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण की बहुचर्चित फिल्म चांदनी चौक टू चाइना का मुंबई में म्यूज़िक लाँच किया गया.
इस ख़ास मौक़े पर अक्षय और दीपिका ख़ुद मौजूद थे. अक्षय इस मौक़े पर काफ़ी ख़ुश दिख रहे थे. उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म उनकी असली ज़िंदगी से मिलती-जुलती है. इस फ़िल्म में वो एक कुक की भूमिका में हैं. आपको तो पता ही होगा कि फ़िल्मों में आने से पहले अक्षय ने बैंकॉक में कुछ समय तक होटल में काम भी किया था. ऐसे में दर्शकों को भी इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. इधर दीपिका ने अपने चायनीज लुक के बारे में कहा कि यह एक ऐसा रोल है जो उन्होंने पहले किया नहीं है. चलिए दीपिका, आपका ये लुक है बड़ा मज़ेदार. हमें भी इस फ़िल्म का इंतज़ार रहेगा. ***************************************************************** सलमान की दीवानी सलमान ख़ान के लिए लोगों की दीवानगी हमेशा से रही है. अब इसमें एक नया नाम जुड़ गया है और वो है मिस यूके 2008 लीसा लेजारस का.
जी हाँ, लीसा सलमान ख़ान की बहुत बड़ी फ़ैन हैं और उनकी ख़ुशी दोगुनी तब हो गई जब उन्हें सलमान की फ़िल्म वीर में एक दमदार किरदार भी मिल गया. वैसे लीसा की ख़ासियत ये भी है कि उनकी शक्ल कटरीना कैफ़ से काफ़ी मिलती है. वो इन दिनों मुंबई में वीर की शूटिंग के लिए आई हुई हैं. बीबीसी से एक ख़ास बातचीत में लीसा ने बताया कि उन्हें हिंदी फ़िल्में काफ़ी पसंद हैं और उन्हें भारत से काफ़ी लगाव है. उन्होंने ये भी बताया कि इन दिनों अपने इस रोल के लिए काफ़ी मेहनत भी कर रही हैं. बेस्ट ऑफ लक लीसा. ***************************************************************** जज राहुल महाजन
राहुल महाजन ने जब से बिग बॉस के घर में प्रवेश किया था तब से वो लगातार चर्चा में रहे हैं. वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन राहुल को सुर्ख़ियां बटोरना बखूबी आता है. अब राहुल महाजन एक नए टीवी शो छोटे मियां में बतौर जज हिस्सा लेंगे. बीबीसी से बातचीत में राहुल ने कहा कि ऐसा पहली बार है कि भारत में बच्चों का ऐसा शो आ रहा है जहाँ वो स्टैंडिंग कॉमेडी करेंगे और चुटकुले सुनाएँगे. इसी बात ने मुझे काफ़ी प्रेरित किया कि मैं इस शो का हिस्सा बनूँ. ये पूछे जाने पर कि कैसा अनुभव रहा है बच्चों के साथ शूट करने का, राहुल कहते हैं- पूछिए मत. बच्चे मुझे जैसे ही देखते हैं उनका हँसना रुकता ही नहीं है. वैसे ये तो हम भी कहेंगे राहुल कि आपके हाव भाव देखकर किसी को भी हँसी आए बिना नहीं रह सकती. ***************************************************************** अनुपम-शर्मिला साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर 24 सालों के बाद पर्दे पर साथ-साथ दिखेंगे.
'मॉर्निग वॉक' नामक फ़िल्म में अनुपम और शर्मिला टैगोर पति-पत्नी के किरदार में नज़र आएँगे. फ़िल्म की कहानी एक ऐसे दंपत्ति की है जो लंबे समय तक अलग-अलग रहने के बाद फिर से मिलते हैं. फ़िल्म का निर्देशन अरुप दत्ता कर रहे हैं. यह उनकी पहली फ़िल्म होगी. लंबे समय बाद शर्मिला टैगोर के साथ काम करने से अनुपम काफ़ी ख़ुश हैं. दोनों ने एक साथ अस्सी के दशक में बनी फ़िल्म 'जवानी' में काम किया था. फ़िल्म में अनुपम की पोती का किरदार लोकप्रिय धारावाहिक 'बालिका वधू' की कलाकार अविका गोर निभा रही हैं. चलिए उम्मीद करनी चाहिए कि लोगों को अनुपम और शर्मिला की जोड़ी फिर पसंद आएगी. ***************************************************************** आशुतोष की कॉमेडी लगान और जोधा अकबर फ़िल्मों के निर्देशक आशुतोष गोवारीकर ने अपनी नई रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म व्हाट इज़ योर राशि की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और हरमन बावेजा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
इस फ़िल्म की शूटिंग मुंबई में छह दिसंबर से शुरू हुई और फ़िल्म पूरी करने के लिए पूरा कार्यक्रम बना लिया गया है. इस फ़िल्म के ज़रिए गोवारीकर पहली बार कॉमेडी में हाथ आज़मा रहे हैं. फ़िल्म की कहानी मधु रे के गुजराती उपन्यास पर आधारित है. यह कहानी एक युवा गुजराती लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है. उसके पास अपने सपनों की लड़की को पाने के लिए 10 दिनों का समय है. फिल्म में गड़बड़झाला परिस्थितियों के ज़रिए कामेडी उत्पन्न की गई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें कवि प्रदीप: सिनेमा से आम जन तक पहुँचे10 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बांग्लादेश ने बनवाया अपना ताजमहल 09 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस हिल गए हैं आमिर ख़ान08 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस पूरब और पश्चिम को क़रीब लाने की कोशिश07 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक मुलाक़ात श्याम बेनेगल के साथ07 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'अल्लाह और मुल्ला का इस्लाम'06 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस पाकिस्तानी हास्य अभिनेता स्वदेश लौटे05 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस हमलों के बाद सहमीं फ़िल्मी हस्तियाँ 03 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||