BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 दिसंबर, 2008 को 07:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश ने बनवाया अपना ताजमहल
ताज की प्रतिमूर्ति
बांग्लादेश के सोनारगाँव में बना यह ताज जनता के लिए खोल जा रहा है
दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत इमारत के रूप में जाने जाने वाले ताजमहल की एक प्रतिमूर्ति तैयार की गई है.

बांग्लादेश के ग्रामीण इलाके सोनारगाँव में बनाए गए इस ताजमहल के दरवाज़े जनता के लिए मंगलवार से खोले जा रहे हैं.

बीबीसी संवाददाता मार्क डमेट के अनुसार, "इस ताजमहल पर पाँच करोड़ 80 लाख डॉलर की लागत आई है."

इसके मालिक अहसानुल्लाह मोनी ने कहा कि उन्होंने ताजमहल की प्रतिमूर्ति इसलिए बनवाई है ताकि उनके देश के ऐसे बुज़ुर्ग और महिलाएं जो भारत न जा सकते हो, वो शाहजहाँ के प्यार की मिसाल ताजमहल की ख़ूबसूरती को देख सकें.

बांग्लादेशी फ़िल्मों के सफल निर्देशक मोनी ने कहा कि राजधानी ढाका से एक घंटे की दूरी पर स्थित उनकी यह प्रतिमूर्ति विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी.

आसान और सस्ता

मुग़ल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज़ महल की याद में आगरा में यह मक़बरा बनवाया था.

असली ताजमहल
नकली ताज के मालिक को उम्मीद है कि यह विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा

ताजमहल को बनाने में 17वीं शताब्दी में जहाँ 20 साल और 20 हज़ार कामगार लगे थे वहीं आधुनिक तकनीक के कारण मोनी का ये ताज पाँच वर्षों में बन गया और इसे बनाने में उतने कामगारों की भी ज़रूरत नहीं पड़ी.

लेकिन ये उतना आसान और सस्ता भी नहीं था. मोनी कहते हैं कि उन्होंने इसके लिए संगमरमर और ग्रेनाइट इटली से मंगवाए और हीरे बेल्जियम से मंगवाए.

इसे बनवाने के लिए उन्होंने अपने आर्किटेक्टों को पहले ताजमहल देखने के लिए भारत भेजा ताकि वे असली ताज के आकार की सही पैमाइश लेकर बेहतरीन नक़ल तैयार कर सकें.

अभी इसके आसपास के तालाबों और बागों इत्यादि का काम अब भी पूरा नहीं हुआ है.

उसके बाद ही बांग्लादेश के नागरिक ये तय कर पाएंगे कि मोनी का ताजमहल असली ताज की ख़ूबसूरती और पवित्रता की असली नक़ल है या नहीं.

शिल्पालंदन में ताज महल
लंदन में ताज महल के दीदार की हसरत हो तो, इनदिनों पूरी हो सकती है.
दुबई का ताजमहलताज मिलेगा किराए पर
ताज महल पार्टियों के लिए किराए पर उपलब्ध है लेकिन आगरा में नहीं.
ताज महलमीनार क्या वाकई झुकीं
ताजमहल की मीनारें झुकने को लेकर चल रहे विवाद का विश्लेषण पढ़िए.
ताजमहलताज महोत्सव
प्रेम की अनोखी मिसाल ताजमहल के 350 साल पर समारोह हो रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
अकेले ताज देखने जाएँगे सार्कोज़ी?
24 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
उबटन से चमकेगा ताज का चेहरा
15 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
अजूबों की दौड़ में अब भी है ताज
01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
रात में ताज देखना सस्ता हो सकता है
28 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
ताज पर वक्फ़ का दावा ख़ारिज
16 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
ताज अपने नाम करने की कोशिश
13 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
ताज के लिए खट्टा मीठा सा साल
22 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>