 |  ताज महल पिछले दिनों बड़े विवाद में रहा है |
भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के सुन्नी मुस्लिम वक्फ़ बोर्ड के उस दावे को ख़ारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि ताजमहल को उसकी संपत्ति के रूप में दर्ज कर दिया जाए. भारत के क़ानून मंत्री एचआर भारद्वाज ने बोर्ड के इस दावे को निराधार बताते हुए कहा कि ताजमहल भारत की राष्ट्रीय संपदा है. वक्फ़ बोर्ड ने कहा था कि चूँकि प्रदेश में तमाम क़ब्रों की देखरेख की ज़िम्मेदारी उसी की है इसलिए ताजमहल को भी उसे ही सौंप दिया जाना चाहिए. ग़ौरतलब है कि ताजमहल शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था जहाँ उन दोनों को साथ-साथ दफ़नाया भी गया है. ताजमहल की ज़िम्मेदारी 1920 से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पास है और तभी से विभाग इसकी पूरी देखरेख करता आया है. विधि मंत्री भारद्वाज ने कहा, "किसी और संस्था को ताजमहल की देखरेख करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग इसकी अच्छी तरह देखभाल कर रहा है." |