|
अकेले ताज देखने जाएँगे सार्कोज़ी? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि और फ़्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सार्कोज़ी ताज महल देखने जाएँगे. लेकिन क्या राष्ट्रपति सार्कोज़ी मोहब्बत की अनमोल निशानी को देखने अकेले जाएँगे? उनके साथ उनकी महिला मित्र कार्ला ब्रूनी नहीं होंगी? अब भारतीय मीडिया में इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. फ़्रासिसी अधिकारियों ने राष्ट्रपति के साथ आ रहे लोगों की जो अधिकृत सूची सौंपी है, उसके अनुसार कार्ला ब्रूनी उनके साथ नहीं आ रही हैं. सार्कोज़ी के अकेले ताज महल पहुँचने की संभावना को देखते हुए लोगों को राजकुमारी डायना का ताज महल पहुँचना याद आ रहा है. 1992 में राजकुमारी डायना भी अकेले ही ताज महल देखने पहुँची थीं. तब प्रिंस चार्ल्स के साथ उनके वैवाहिक संबंध टूटने की कगार पर थे. अटकलें भारतीय मीडिया में सार्कोज़ी के ताज महल दौरे को लेकर बहुत सी अटकलें लगाई जा रही हैं. 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' ने सवाल पूछा है कि राष्ट्रपति सार्कोज़ी जब कार्ला ब्रूनी के साथ गहन प्रेम में हैं और उनसे तीसरा विवाह रचाने की योजना बना रहे हैं तब क्या वे ताज महल अकेले जाएँगे?
अख़बार ने ख़बर छापी है कि हो सकता है कि कार्ला ब्रूनी निजी यात्रा पर भारत पहुँचें. इससे सार्कोज़ी और ब्रूनी भारत के विदेश मंत्रालय के उस प्रोटोकॉल की परेशानियों से भी मुक्ति मिल जाएगी जिसमें राष्ट्राध्यक्ष के अविवाहित साथी के लिए राजकीय आतिथ्य का कोई प्रावधान नहीं है. एनडीटीवी की वेबसाइट पर प्रकाशित ख़बर में कहा गया है, "सार्कोज़ी ने 26 जनवरी को वापस जाने से पहले दोपहर का कुछ समय अपने लिए रखा है." एनडीटी का कहना है, "हो सकता है कि इसी समय सार्कोज़ी और ब्रूनी ताज महल पहुँचें." मंगलवार को ब्रूनी ने 'लिबरेशन' अख़बार को बताया था कि वे अधिकृत रुप से सार्कोज़ी के साथ भारत नहीं जा सकतीं क्योंकि अभी उनकी शादी नहीं हुई है. वैसे पिछले कुछ महीनों में निकोलस सार्कोज़ी और कार्ला ब्रूनी दोनों साथ दिखते रहे हैं और उनके रोमांस की ख़बरें मीडिया की सुर्खियों में रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें सार्कोज़ी के संग नहीं आएँगी ब्रूनी22 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना किस हैसियत में ब्रूनी को लाएँगे सार्कोज़ी....12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस गर्लफ़्रेंड ने घटाई सार्कोज़ी की लोकप्रियता07 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना फ्रांस के राष्ट्रपति सार्कोज़ी का तलाक18 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||