|
गर्लफ़्रेंड ने घटाई सार्कोज़ी की लोकप्रियता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूरी दुनिया में यह ख़बर फ़ैली हुई है कि फ़्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सार्कोज़ी इतालवी गायिका और पूर्व सुपरमॉडल कार्ला ब्रूनी से शादी करने जा रहे हैं. कार्ला ब्रूनी इन दिनों उनकी गर्लफ़्रेंड हैं. और इस ख़बर ने फ़्रांस में राष्ट्रपति निकोलस सार्कोज़ी की लोकप्रियता घटा दी है. हाल ही में किए गए एक जनमत सर्वेक्षण से पता चला है कि फ़्रांस में सार्कोज़ी की लोकप्रियता सात अंक घटकर 48 प्रतिशत पर आ गई है. पिछले साल मई में हुई चुनावों के बाद से यह अब तक की सबसे कम लोकप्रियता है. यह परिणाम ऐसे समय में सामने आए हैं जबकि माना जा रहा है कि मंगलवार को सार्कोज़ी अपने निर्णय से लोगों को अवगत करवाएँगे. परेशानियाँ ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ फ़्रांस में सार्कोज़ी और ब्रूनी के रिश्तों का असर दिख रहा है. फ़्रांस के राष्ट्रपति के रुप में ब्रूनी का उनके साथ सब जगह आना जाना चर्चा का सबब बना हुआ है और कई जगह परेशानी का भी. उदाहरण के तौर पर फ़्रांसिसी राष्ट्रपति को अगले हफ़्ते सऊदी अरब की अधिकारिक यात्रा पर जाना है. सऊदी अरब के अधिकारियों ने राष्ट्रपति सार्कोज़ी से अनुरोध किया है कि मुस्लिम धार्मिक आस्थाओं को ध्यान में रखते हुए वे अकेले ही सऊदी अरब पहुँचें. सार्कोज़ी इस साल भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं. अब भारतीय अधिकारी इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि अगर राष्ट्रपति सार्कोज़ी के साथ उनकी महिला मित्र या गर्लफ़्रैंड कार्ला ब्रूनी भी आती हैं तो उनका अधिकारिक दर्जा क्या होगा. भारत के प्रोटोकॉल में प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति के जीवन साथी के लिए तो नियम क़ायदे हैं लेकिन गर्लफ़्रेंड का किस हैसियत से स्वागत किया जाएगा यह अधिकारियों को समझ में नहीं आ रहा है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राष्ट्रपति सार्कोज़ी के साथ आने वाले मेहमानों की आरंभिक सूची में कार्ला ब्रूनी का नाम शामिल है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति सार्कोज़ी ने कुछ ही दिनों पहले अपनी पत्नी से तलाक ले लिया था. इसके बाद वे कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में कार्ला ब्रूनी के साथ दिखाई दे रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें फ्रांस के राष्ट्रपति सार्कोज़ी का तलाक18 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना सार्कोज़ी को आरामतलबी पसंद नहीं16 मई, 2007 | पहला पन्ना शिराक ने सार्कोज़ी को सत्ता सौंपी16 मई, 2007 | पहला पन्ना सार्कोज़ी और रोयाल के बीच मुक़ाबला22 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना बर्लुस्कोनी ने अब पत्नी से माफ़ी माँगी31 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बर्लुस्कोनी चुनाव तक रहेंगे ब्रह्मचारी30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||