|
शिराक ने सार्कोज़ी को सत्ता सौंपी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी ने बुधवार, 16 मई 2007 को पद की शपथ ले ली है और सत्ता का हस्तांतरण बुधवार को एक सादे समारोह में हुआ. एलिसी पैलेस में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही उन्होंने निवर्तमान राष्ट्रपति ज़्याक शिराक को अलविदा भी कह दिया लेकिन दोनों नेताओं ने इससे पहले गुप्त बातचीत की. यह सत्ता हस्तांतरण समारोह छोटे पैमाने पर पेरिस के एलीसी पैलेस में हुआ जिसमें दोनों नेता शामिल हुए. फ्रांस में गत छह मई को चुनाव हुए थे जिसमें मध्य-दक्षिणपंथी विचारधारा वाले निकोला सार्कोज़ी को जीत हासिल हुई. शिराक किसी ज़माने में सरकोज़ी के राजनीतिक गुरू रह चुके हैं. 52 वर्षीय निकोला सार्कोज़ी ने सोशलिस्ट उम्मीदवार को हराकर राष्ट्रपति पद पर बैठने के लिए जीत हासिल की है. निवर्तमान राष्ट्रपति ज़्याक शिराक ने मंगलवार को राष्ट्रपति के रूप में टेलीविज़न पर राष्ट्र को अंतिम बार संबोधित किया. शिराक 12 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद रिटायर हुए हैं. शिराक ने मंगलवार को संबोधन में कहा, "मुझे गर्व है कि मैंने अपनी ड्यूटी अच्छी तरह से पूरी की." लेकिन पेरिस में बीबीसी संवाददाता कैरोलीन व्याट का कहना है कि शिराक देश में आठ प्रतिशत से ज़्यादा बेरोज़गारी छोड़कर जा रहे हैं और फ्रांस के एक ऐसे राष्ट्र के रूप में जो विश्व में अपने मुक़ाम के बारे में ही सुनिश्चित नहीं है और देश अपने भविष्य के बारे में बँटा हुआ नज़र आता है. शिराक की एक ज़िम्मेदारी देश के परमाणु हथियारों को लांच करने का कोड भी निकोला सार्कोज़ी को बताने की थी. नए राष्ट्रपति सार्कोज़ी को सैन्य परेड में 21 तोपों की सलामी दी गई. निकोलस कुछ और अन्य औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल से मुलाक़ात करने के लिए बर्लिन जाएंगे. जर्मनी फ्रांस का एक महत्वपूर्ण सहयोगी देश है और यूरोपीय संघ का मौजूदा अध्यक्ष भी. संभावना है कि निकोला सार्कोज़ी गुरूवार को अपने प्रधानमंत्री और कैबिनेट की घोषणा करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि पूर्व मंत्री फ्रेंकोइस फ़िलों देश को देश का नया प्रधानमंत्री बनाया जाएगा. ऐसी भी ख़बरें आ रही हैं कि चुनावों में हार का सामना करने वाली सोशलिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ नेता बरनार्ड कोहनर विदेश मंत्री की दौड़ में प्रबल उम्मीदवार हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सार्कोज़ी होंगे फ़्रांस के नए राष्ट्रपति06 मई, 2007 | पहला पन्ना राष्ट्रपति पद के लिए निर्णायक मुक़ाबला06 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||