|
फ्रांस के राष्ट्रपति सार्कोज़ी का तलाक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी ने अपनी पत्नी सिसिलिया से तलाक लेने का फ़ैसला किया है. राष्ट्रपति के दफ़्तर से जारी बयान में कहा गया है कि वे परस्पर सहमति से अलग हो रहे हैं. बयान में स्पष्ट किया गया है कि "अलग होने का मतलब है कि वे तलाक ले रहे हैं." निकोला सार्कोज़ी और सिसिलिया की शादी ग्यारह वर्ष पहले हुई थी. पिछले कुछ समय से फ्रांसीसी राष्ट्रपति के तलाक की अटकलें लगाई जा रही थीं, समाचार माध्यमों का कहना था कि सिसिलिया अक्सर राष्ट्रपति के साथ दिखाई नहीं देतीं. सिसिलिया फ्रांस में एक सफल मॉडल रही हैं, वे कई बार कह चुकी हैं कि परंपरागत 'प्रथम महिला' बनने में उनकी कोई रुचि नहीं है. निकोला और सिसिलिया, दोनों विवाह करने से पहले तलाकशुदा थे और पिछली शादियों से दोनों के बच्चे भी हैं. राष्ट्रपति सार्कोज़ी और सिसिलिया की एक ही संतान है, दस वर्षीय लुई. सिसिलिया एक दौर में अपने पति की निकटतम राजनीतिक सलाहकार भी रह चुकी हैं. सिसिलिया और निकोला के रिश्ते काफ़ी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं, वर्ष 2005 में भी वे कई महीनों के लिए अलग हो गए थे जब सिसिलिया अपने एक दोस्त के साथ न्यूयॉर्क चली गई थीं. इसके बाद दोनों में सुलह हो गई थी लेकिन उनका साथ-साथ दिखना दिन पर दिन कम होता गया, जब वे अमरीकी राष्ट्रपति से मिलने और पिछले सप्ताह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वर्ल्ड कप रग्बी के सेमीफ़ाइनल मैच में भी वे पति के साथ फ्रांसीसी टीम का हौसला बढ़ाने नहीं गईं. इसके बाद अटकलों का बाज़ार बहुत गर्म हो गया था, अब राष्ट्रपति की ओर जारी बयान ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें सार्कोज़ी को आरामतलबी पसंद नहीं16 मई, 2007 | पहला पन्ना शिराक ने सार्कोज़ी को सत्ता सौंपी16 मई, 2007 | पहला पन्ना सार्कोज़ी होंगे फ़्रांस के नए राष्ट्रपति06 मई, 2007 | पहला पन्ना जी-8: जलवायु परिवर्तन का मुद्दा रहेगा गर्म06 जून, 2007 | पहला पन्ना सार्कोज़ी और रोयाल के बीच मुक़ाबला22 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||