BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 31 जनवरी, 2007 को 22:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बर्लुस्कोनी ने अब पत्नी से माफ़ी माँगी
बर्लुस्कोनी और वेरोनिका
वेरोनिका ने एक प्रतिद्वंद्वी अख़बार के पहले पन्ने पर खुला पत्र प्रकाशित करवा दिया
इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में इश्कबाज़ी करने के लिए अपनी पत्नी से माफ़ी माँगी है.

उनकी पत्नी ने इटली के एक प्रमुख अख़बार में एक खुला पत्र लिखकर बर्लुस्कोनी से सार्वजनिक रुप से माफ़ी माँगने की माँग की थी.

इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी ने एक लिखित बयान जारी किया है. इसमें माफ़ी माँगने के अलावा इस बात का ज़िक्र है कि बर्लुस्कोनी पर किस तरह से काम, दौरों, राजनीति और समस्याओं का दबाव है.

वेरोनिका लारिया सत्तर वर्षीय बर्लुस्कोनी की दूसरी पत्नी हैं और उनके तीन बच्चों का माँ हैं.

इश्कबाज़ी

वैसे तो अपने कारनामों और बयानों के कारण अक्सर विवाद में रहना पूर्व प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी की आदत बन चुकी है लेकिन उन्होंने कल्पना नहीं की होगी कि इस बार विवाद में उनकी पत्नी भी कूद पड़ेंगीं.

ये कहा था
 यदि मैं शादीशुदा नहीं होता तो मैं तुमसे तुरंत शादी कर लेता
बर्लुस्कोनी

यह मामला पिछले हफ़्ते एक टेलीविज़न के पुरस्कार वितरण समारोह का है.

वहाँ रात्रिभोज के दौरान बर्लुस्कोनी ने एक महिला से कहा, "यदि मैं शादीशुदा नहीं होता तो मैं तुमसे तुरंत शादी कर लेता."

फिर एक और महिला की ओर देखते हुए उन्होंने कहा, "तुम्हारे साथ तो मैं कहीं भी जा सकता हूँ."

इससे आहत वेरोनिका लारिया ने कहा कि बर्लुस्कोनी की इस इश्कबाज़ी ने उनकी गरिमा को क्षति पहुँची है.

उन्होंने इसके बाद बर्लुस्कोनी के ख़िलाफ़ एक अख़बार में खुला पत्र लिखा. बर्लुस्कोनी इससे आहत तो हुए ही होंगे, वे इस बात से और ज़्य़ादा आहत हुए होंगे कि उनकी पत्नी ने इसके लिए उस अख़बार को चुना जो वामपंथी है और बर्लुस्कोनी की खुली निंदा करता है.

वेरोनिका ने अपने खुले पत्र में लिखा है, "मेरे बच्चियाँ भी वयस्क हो चुकी हैं और यह बताना महत्वपूर्ण है कि एक महिला को अपनी गरिमा की रक्षा किस तरह करनी चाहिए."

इसके बाद बर्लुस्कोनी ने सार्वजनिक बयान जारी करके माफ़ी माँगी. उन्होंने कहा है, "मुझे माफ़ कर दो. इस घटना से तुम्हारी गरिमा का कोई लेना देना नहीं क्योंकि वह मेरे दिल में खज़ाने की तरह उस समय भी बनी रहती है, जब मैं लापरवाही में मज़ाक कर रहा होता हूँ."

विवादित बर्लुस्कोनी

यह पहला मौक़ा नहीं है जब बर्लुस्कोनी अपने किसी बयान के कारण चर्चा में आए हों.

बर्लुस्कोनी
विवादास्पद बयान देना बर्लुस्कोनी की मानों आदत सी है

अपने कारनामों और अपने बयानों के कारण वे अक्सर ही मीडिया में छाए रहते हैं.

कभी अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाकर झुर्रियाँ मिटाने के कारण तो कभी यह घोषणा करके कि वे चुनाव तक सेक्स से दूर रहकर ब्रह्मचर्य का पालन करेंगे.

एक बार यूरोपीय संसद में इटली के प्रधानमंत्री के रुप में बर्लुस्कोनी ने जर्मनी के एक सदस्य से कह दिया था कि वे एक नई फ़िल्म में "नाज़ी गार्ड की भूमिका के लिए बहुत उपयुक्त रहेंगें."

इस बयान के लिए भी उन्होंने बाद में खेद जताया था.

इसके बाद न्यूयॉर्क में उद्योगपतियों और व्यावसायियों की एक बैठक में उन्होने इटली में निवेश के लिए दो कारण बताते हुए कहा, एक तो यह कि इटली में सेक्रेटरी का काम संभालने के लिए ख़ूबसूरत लड़कियाँ हैं और दूसरा यह कि इस समय इटली में पहले के मुक़ाबले कम कम्युनिस्ट हैं.

एक बार उन्होंने कह दिया था कि ईसाइयत की तुलना में इस्लाम पिछड़ा हुआ है.

कुलमिलाकर विवाद में पड़ना और फिर खेद जताना बर्लुस्कोनी के लिए कोई नया नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'इटली में ख़ूबसूरत सेक्रेटरी'
25 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना
'बरलुस्कोनी ने खेद जताया'
03 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना
बरलुस्कोनीः एक चर्चित व्यक्ति
03 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>