|
आख़िरकार बर्लुस्कोनी ने इस्तीफ़ा दिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने इटली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. इस तरह अब रोमानो प्रोदी के नए प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ़ हो गया है. पिछले महीने हुए चुनाव में सिल्वियो बर्लुस्कोनी की मध्यमार्गी दक्षिणपंथी पार्टी बहुत कम अंतर से चुनाव हार गई थी. मंगलवार को बर्लुस्कोनी ने राष्ट्रपति कार्लो एडज़ेलियो चैम्पी को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया. राष्ट्रपति चैम्पी ने बर्लुस्कोनी को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करने को कहा है. राष्ट्रपति चैम्पी भी इसी महीने अपना पद छोड़ रहे हैं. उनका कार्यकाल 18 मई को ख़त्म हो रहा है. उनके उत्तराधिकारी का चुनाव संसद की संयुक्त बैठक में होगा. राष्ट्रपति चैम्पी के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने सिल्वियो बर्लुस्कोनी से कामकाज संभालने को कहा है. दबाव राष्ट्रपति पर दबाव है कि वे इसी सप्ताह रोमानो प्रोदी को नई सरकार के गठन का न्यौता दें. रोमानो प्रोदी का कहना है कि उनके पास मंत्रियों की सूची तैयार है और उन्हें राष्ट्रपति के बुलावे की प्रतीक्षा है.
रोम से बीबीसी संवाददाता डेविड विली का कहना है कि अब ये राष्ट्रपति चैम्पी पर निर्भर करता है कि वे नई सरकार की प्रक्रिया की गति तेज़ करें. सिल्वियो बर्लुस्कोनी पिछले 50 साल के दौरान सबसे ज़्यादा समय तक इटली के प्रधानमंत्री रहे. लेकिन अर्थव्यवस्था में आई गिरावट के कारण उनकी लोकप्रियता का ग्राफ नीचे गिरा. रोमानो प्रोदी ने सरकारी वित्तीय व्यवस्था की समीक्षा की बात कही है और कर उगाही की बेहतर व्यवस्था का भी वादा किया है. उनकी मध्यमार्गी वामपंथी पार्टी ने संसद के निचले सदन में तो अच्छा बहुमत हासिल किया लेकिन सीनेट में पार्टी को कम अंतर से ही बढ़त मिल पाई. | इससे जुड़ी ख़बरें बर्लुस्कोनी हार मानने को तैयार नहीं19 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना रोमानो प्रोदी ने जीत का दावा किया11 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना विपक्षी गठबंधन की निचले सदन में जीत11 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना प्रोदी के लिए राह आसान नहीं होगी11 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना बर्लुस्कोनी चुनाव तक रहेंगे ब्रह्मचारी30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इटली संदिग्ध हमलावर का प्रत्यर्पण करेगा17 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना इतालवी नदी में कोकेन के अवशेष05 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना इटली सैनिकों की वापसी शुरू करेगा16 मार्च, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||