|
इटली संदिग्ध हमलावर का प्रत्यर्पण करेगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन में 21 जुलाई को हमला करने की विफल कोशिश के सिलसिले में इटली की एक अदालत ने एक संदिग्ध हमलावर के प्रत्यर्पण का फ़ैसला सुनाया है. संदिग्ध हमलावर उस्मान हुसैन को अगले 35 दिनों में ब्रिटेन भेजा जाएगा. उस्मान 27 वर्षीय है और उन्हें लंदन पर हुए हमले के एक हफ़्ते के बाद इटली में पकड़ा गया था. इटली की जेल में उस्मान से पूछताछ के लिए स्कॉटलैंड यार्ड से कुछ अधिकारी पिछले हफ़्ते इटली गए थे. माना जा रहा है कि लंदन में हमला करने की नाकाम कोशिश के बाद उस्मान इटली भाग गए थे. ब्रिटेन में तीन अन्य लोगों पर 21 जुलाई को हमला करने के आरोप में मामला दर्ज हो चुका है. ब्राज़ीली युवक उधर लंदन पुलिस की कार्रवाई में मारे गए एक ब्राज़ीली नागरिक ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेस के बारे में नई जानकारी आई है. एक दस्तावेज़ में कहा गया था कि ब्राज़ीलियन नागरिक ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेस ने ऐसी कोई हरकत नहीं की थी जिससे कि उस पर आत्मघाती हमलावर होने का संदेह हो. लेकिन इस बारे में पुलिस और अधिकारियों ने टिप्पणी करने से मना कर दिया है. ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेस के बारे में पुलिस ने पहले कहा था कि उन पर आत्मघाती हमलावर समझकर ग़लती से गोलियाँ चलाई गई थीं. पुलिस ने कहा था कि ज्याँ चार्ल्स ने एक मोटी जैकेट पहन रखी थी जिसमें बम छिपाया जा सकता था और जब उन्होंने रुकने के लिए कहा तो ज्याँ चार्ल्स ने पुलिस की चेतावनी नहीं मानी. लेकिन पुलिस के बयान और सीसीटीवी यानि टेलीविज़न रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि उन्होंने एक हल्की जैकेट पहनी हुई थी और पुलिस के आने से पहले वे काफ़ी आराम से ट्यूब स्टेशन में आए. ज्याँ चार्ल्स के परिजनों ने कहा है कि इससे पता चलता है कि वो पुलिस से भागने की कोशिश नहीं कर रहे थे. परिवार के वकील ने कहा है कि ये जानकारी चिंता में डालने वाली है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||