BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 अगस्त, 2005 को 01:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंदन पुलिस के दावे पर सवालिया निशान
News image
पुलिसिया ग़लतफ़हमी का शिकार बने चार्ल्स डी मेनेज़ेस
लंदन की भूमिगत रेल में ब्राज़ील के एक नागरिक के पुलिस के हाथों मारे जाने के मामले में पुलिस के दावे पर नए सवाल उठ खड़े हुए हैं.

एक टेलीविज़न चैनल ने उसे गुप्त रूप से मिले सरकारी दस्तावेज़ों के आधार पर कहा है कि ब्राज़ीलियन नागरिक ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेस ने ऐसी कोई हरकत नहीं की थी जिससे कि उस पर आत्मघाती हमलावर होने का संदेह हो.

टेलीविज़न चैनल आईटीएन ने लीक किए दस्तावेज़ और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर कहा है कि मेनेज़ेस स्टॉकवैल ट्यूब स्टेशन में किसी टिकट बैरियर को फाँदकर नहीं गए थे. वह उसी तरह ट्यूब तक गए जैसे कि कोई भी यात्री जाता है यानी धीरे-धीरे आराम से चलकर.

 इससे स्पष्ट हो जाता है कि समाचारों में पहले जो ख़बर प्रकाशित हुई थी वो ग़लत थी. इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि मेनेज़ेस पुलिस से बचकर भाग रहा था.
मेनेज़ेस परिवार के वकील

आईटीएन के अनुसार मेनेज़ेस ने स्टेशन पर एक अख़बार भी उठाया था. जब वो ट्रेन में बैठ चुके थे तब एक पुलिस अधिकारी ने उसे रोका और उसके बाद उसे गोलियाँ मार दी गईं.

दस्तावेज़ों के अनुसार चार्ल्स डी मेनेज़ेस ने कोई मोटा जैकेट भी नहीं पहन रखा था जिससे पुलिस को ये शक हो कि उन्होंने जैकेट के अंदर शरीर पर विस्फ़ोटक बाँध रखे हों. उन्होंने डेनिम का एक जैकेट पहना था.

चुप्पी

पुलिस के ख़िलाफ़ शिकायत की जाँच करने वाले ब्रितानी आयोग ने टेलीविज़न चैनल के दावे के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. सरकार और पुलिस की ओर से भी इस पर कोई बयान नहीं आया है.

चार्ल्स डी मेनेज़ेस परिवार की वक़ील हैरिएट विस्ट्रिच की प्रतिक्रिया थी, "इससे स्पष्ट हो जाता है कि समाचारों में पहले जो ख़बर प्रकाशित हुई थी वो ग़लत थी. इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि मेनेज़ेस पुलिस से बचकर भाग रहा था."

मेनेज़ेस की हत्या के बारे में माना जाता है कि पुलिस एक मकान पर नज़र रख रही थी जिसके बारे में उसे शक था कि वहाँ के लोग हमलावरों से जुड़े हुए हैं. चार्ल्स डी मेनेज़ेस उसी मकान से निकले और वहाँ नज़र रख रहे पुलिसकर्मियों को ये ग़लतफ़हमी हुई कि वह हमलावरों में से एक है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>