|
लंदन धमाकों में पहला मामला दर्ज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
21 जुलाई को लंदन में बम धमाके करने की विफल कोशिश के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है और यह पहला मामला है. ये मामला आतंकवादी निरोधक क़ानून के तहत दर्ज किया गया है. दक्षिण-पूर्व लंदन के इस्माइल अब्दुरहमान पहले व्यक्ति हैं जिनके ख़िलाफ़ यह मामला दर्ज किया गया है. इस्माइल पर आरोप है कि उनके पास ऐसी जानकारी थी जो पुलिस को चरमपंथी हमले से जुड़े एक व्यक्ति को पकड़ने में मदद कर सकती थी. इस्माइल को 28 जुलाई को गिरफ़्तार किया गया था और अब उन्हें गुरूवार को बाओ स्ट्रीट मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि शेफ़र्डस बुश में हुए विफल हमले के सिलसिले में उन पर आरोप लगाए गए हैं. वहीं पुलिस ने बताया है कि ब्राइटन में 31 जुलाई को गिरफ़्तार किए गए एक व्यक्ति को छोड़ दिया गया है. लंदन में हुए बम धमाकों के सिलसिले में इस वक़्त 14 लोग पुलिस की हिरासत में हैं. इस बीच गुरूवार को लंदन में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा. गुरूवार से ठीक चार हफ़्ते पहले 7 जुलाई को ही लंदन पर हमला किया गया था और दो हफ़्ते बाद 21 जुलाई, गुरूवार को भी विस्फोट करने की कोशिश की गई थी. गुरूवार को क़रीब साठ हज़ार सुरक्षाकर्मी लंदन की सड़कों और यातायात साधनों पर नज़र रखेंगे. ब्रिटेन की यातायात पुलिस लंदन के बाहर से भी पुलिस बल बुलाएगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||