|
'सभी संदिग्ध हमलावर गिरफ़्त में आए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन पुलिस के सूत्रों के अनुसार लंदन में एक सप्ताह पहले धमाके करने की नाकाम कोशिश करनेवाले चारों संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया गया है. शुक्रवार को लंदन में और रोम में छापे मारकर तीन लोगों को पकड़ा गया. लंदन में जिन दो लोगों को पकड़ा गया उनमें से एक की तलाश एक बस में धमाका करने के सिलसिले में थी जबकि दूसरे की तलाश एक भूमिगत रेलगाड़ी में धमाका करने के मामले में हो रही थी. पुलिस का कहना है कि चौथे संदिग्ध हमलावर को रोम में पकड़ा गया जो सोमाली में जन्मा ब्रितानी नागरिक है और उसका नाम हुसैन उस्मान है. एक संदिग्ध हमलावर को पहले ही बुधवार को बर्मिंघम में गिरफ़्तार कर लिया गया था. लंदन पुलिस ने कहा है कि एक सप्ताह पहले लंदन में बम धमाके करने की नाकाम कोशिश करनेवाले सभी चार संदिग्ध हमलावरों को पकड़ लिया गया है. लंदन पुलिस ने बताया कि दो संदिग्ध हमलावरों को पश्चिमी लंदन में एक बड़ी पुलिस कार्रवाई कर पकड़ा गया जबकि एक और व्यक्ति को इटली की राजधानी रोम में पकड़ा गया. पुलिस ने शुक्रवार को लंदन में साढ़े नौ बजे विभिन्न हिस्सों में एक साथ कार्रवाई की. हथियारबंद पुलिस ने संदिग्ध हमलावरों की तलाश में पश्चिमी लंदन के नॉटिंग हिल और केनसिंग्टन इलाक़े में छापा मारा है. गिरफ़्तारियाँ इसके अलावा दो महिलाओं को लंदन के अत्यंत व्यस्त लिवरपुल स्ट्रीट स्टेशन पर गिरफ़्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि लंदन में 21 जुलाई को सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को निशाना बनाने की चार कोशिशें हुई थीं. तीन भूमिगत रेलों में और एक डबल-डेकर बस पर बम रखे गए थे जो पूरी तरह फट नहीं पाए थे. लंदन पुलिस के प्रमुख सर इयन ब्लेयर ने गुरुवार को कहा था कि बाकी तीन संदिग्ध हमलावरों पर पुलिस शिकंजा कसता जा रहा है. पिछले 48 घंटों से पूरे लंदन में हथियारबंद पुलिसकर्मियों की भारी उपस्थिति देखी जा रही थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||