|
हमलावरों से जुड़ी कार मिली पुलिस को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन में 21 जुलाई को बम धमाके करने की कोशिश करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस ने एक कार बरामद की है और लंदन के कुछ फ्लैटों की ज़बर्दस्त तलाशी हो रही है. लंदन की ट्रेनों और बस में 21 जुलाई को चार लोगों ने बम धमाके करने की कोशिश की थी लेकिन असफल रहे थे. पुलिस इन चारों व्यक्तियों की तलाश कर रही है. पुलिस को ईस्ट फिंचले रोड के पास एक कार मिली है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि हमलावरों ने शायद इस कार का इस्तेमाल किया था. अभी तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस बीच असफल हमले की कोशिश में शामिल चार में से तीन की पहचान हो गई है. पुलिस का कहना है कि इनमें से दो संदिग्ध पूर्वी अफ़्रीका मूल के हैं जो एक दशक से भी अधिक समय से यहां रह रहे थे.
इनमें से एक मुख्तार सईद इब्राहिम है जो एरीट्रिया का है जबकि यासिन हसन उमर सोमालिया का है. ये दोनों ही कई दिनों से यहां थे और सरकारी फ़ायदे उठा रहे थे. पुलिस उत्तरी लंदन में उस फ्लैट की तलाशी भी कर रही है जिसमें ये दोनों रहते थे. ब्लेयर का कड़ा बयान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा है कि आत्मघाती हमलों को किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता. ब्लेयर ने कहा कि आतंकवादियों का ये दावा बिल्कुल ही हास्यास्पद है कि इराक़ की घटनाएं उन्हें आत्मघाती हमलों के लिए प्रेरित करती है. ब्रिटेन की यात्रा पर आए इसराइल के विदेश मंत्री सिल्वन शेलॉम ने लंदन के मेयर केन लिविंगस्टोन के उस बयान की निंदा की जिसमें लिविंगस्टोन ने कहा था कि अगर इंग्लैंड पर भी किसी ने कब्ज़ा किया होता तो यहां भी आत्मघाती हमलावर होते. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||