|
दो संदिग्ध व्यक्तियों के नाम सार्वजनिक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन पुलिस ने पिछले गुरुवार को बम धमाका करने की कोशिश करने वाले चार में से दो संदिग्ध व्यक्तियों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं. पिछले दिनों मेट्रोपोलिटन पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों की तस्वीरें जारी की थीं. सोमवार को इनमें से दो लोगों के नाम भी बताए गए हैं. पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों के नाम यासीन हसन उमर और मुख़्तार सईद इब्राहिम बताए हैं. पुलिस के अनुसार यासीन हसन उमर 24 वर्ष के और मुख़्तार सईद इब्राहिम 27 वर्ष के हैं. पुलिस ने यह भी बताया है कि उत्तरी लंदन के एक घर पर छापा मारा जा रहा है जिसे संदिग्ध व्यक्तियों में से एक इब्राहिम से संबंधित माना जा रहा है. पिछले गुरुवार को लंदन के तीन भूमिगत रेलवे स्टेशनों और एक बस में बम धमाका करने की कोशिश की गई थी जो सफल नहीं हो पाई थी. मेट्रोपोलिटन पुलिस के उप सहायक आयुक्त पीटर क्लार्क ने इस बात की भी पुष्टि की है कि वॉर्मवुड स्क्रब्स के निकट झाड़ियों से बरामद उपकरण उनसे मिलता-जुलता है जिसका इस्तेमाल पिछले गुरुवार को हमलावरों ने किया था. अपील उन्होंने बताया कि ये उपकरण खाना रखने वाले प्लास्टिक के डब्बे में रखे गए थे. इन डब्बों का निर्माण भारत में हुआ था और इन डब्बों को ब्रिटेन के क़रीब 100 दूकानों में बेचा जाता है.
पीटर क्लार्क ने हाल के महीनों में एक साथ पाँच या उससे ज़्यादा ऐसे डब्बे बेचने वाले दूकानदारों से अपील की कि वे आगे आएँ. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी देने के लिए मेट्रोपोलिटन पुलिस से संपर्क करें. लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि लोग इन व्यक्तियों के पास न जाएँ. पुलिस ने पिछले गुरुवार को इन संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों के बारे में और जानकारी भी दी. पीटर क्लार्क ने बताया कि पिछले गुरुवार को तीन संदिग्ध व्यक्ति क़रीब 12.25 बजे स्टॉकवेल स्टेशन में घुसे थे. उन्होंने बताया कि पहले संदिग्ध ने स्टॉकवेल और ओवल के बीच धमाका करने की कोशिश की. इस व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया है. पीटर क्लार्क ने बताया कि धमाका करने में नाकाम रहने के बाद इस संदिग्ध व्यक्ति ने भागना शुरू किया और कुछ लोगों ने उसका पीछा किया और पकड़ने की कोशिश भी की. उन्होंने बताया कि दूसरा संदिग्ध इब्राहिम स्टॉकवेल से बैंक स्टेशन गया और फिर हैक्नी के लिए 26 नंबर की बस पकड़ी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||