|
लंदन पुलिस ने की दूसरी गिरफ़्तारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन की पुलिस ने यहाँ गुरूवार के धमाकों के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. इस सिलसिले में ये दूसरी गिरफ़्तारी है. इस व्यक्ति को दक्षिणी लंदन के एक भूमिगत रेलवे स्टेशन के पास आतंकवाद निरोधक क़ानून के तहत गिरफ़्तार किया गया. महत्वपूर्ण है कि इसी स्टेशन में पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति पर गोलियाँ चलाई थीं जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. उस घटना में स्वतंत्र जाँच के आदेश दे दिए गए हैं. शुक्रवार को भी इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया था.
उससे अतिवादी घटनाओं की योजना बनाने, लोगों को भड़काने और इस बारे में तैयारी करने के शक में पूछताछ हो रही है. ब्रितानी सरकार लोगों से हमलावरों के बारे में जानकारी देने के लिए अपील कर रही है. पुलिस के अनुसार हमलावर गुरुवार को उस समय भाग निकले थे जब उनके विस्फोटक पूरी तरह से फट नहीं पाए. पुलिस ने चार लोगों की वीडियो तस्वीरें जारी की हैं जिन पर इन धमाकों में शामिल होने का संदेह है. लंदन के विभिन्न हिस्सों में कुछ घरों की तलाशी भी ली गई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||