BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 19 जुलाई, 2005 को 05:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्लेयर मुस्लिम नेताओं से मिले
टोनी ब्लेयर
टोनी ब्लेयर आतंकवाद की समस्या से निपटने पर विचार करेंगे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और विपक्षी नेताओं ने लंदन धमाकों के बाद की स्थिति पर विचार-विमर्श के लिए मंगलवार को देश के मुस्लिम नेताओं से मुलाक़ात की है.

संसद के पास 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पर हुई इस बैठक में 25 मुस्लिम नेताओं और विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया और इस मुलाक़ात को रचनात्मक और एक प्रक्रिया की शुरूआत बताया गया है.

बैठक में भाग लेने वाले नेताओं ने चरमपंथी गतिविधियों का मुक़ाबला करने के लिए एकजुट होकर काम करने का आहवान किया.

नेताओं ने फिर से आत्मघाती हमलों की संभावना को रोकने के लिए भी एकजुटता से काम करने का संकल्प व्यक्त किया.

बीबीसी संवाददाता जेन लिटिल का कहना है कि बैठक में भाग लेने वाले सभी नेताओं, इमामों और अन्य मुस्लिम नेताओं में चरमपंथी गतिविधियों का मुक़ाबला करने की मज़बूत एकजुटता नज़र आई.

एकजुटता

प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा कि बैठक में उच्च दर्जे की एकजुटता नज़र आई.

विपक्षी कंज़रवेटिव पार्टी के नेता माइकल हॉवर्ड ने कहा कि मुस्लिम युवाओं तक पहुँचने की ज़िम्मेदारी मुस्लिम नेताओं की है ताकि 'दुष्टता फैलाने वालों' पर प्रभाव बनाया जा सके.

 हमें इस देश में हर व्यक्ति को ब्रितानी के रूप में गौरवान्वित महसूस कराने के लिए जो कुछ किया जा रहा है उससे कहीं ज़्यादा करने की ज़रूरत है."
माइकेल हावर्ड

साथ ही माइकल हॉवर्ड ने कहा, "हमें इस देश में हर व्यक्ति को ब्रितानी के रूप में गौरवान्वित महसूस कराने के लिए जो कुछ किया जा रहा है उससे कहीं ज़्यादा करने की ज़रूरत है."

मुस्लिम सांसदों ने कहा कि अक्सर कुछ मस्जिदों के बाहर जो नफ़रत के संदेश फैलाए जाते हैं उनसे सख़्ती से निपटे जाने ज़रूरत है और इसकी ज़िम्मेदारी लेने के लिए ब्रितानी मुसलमानों में प्रबल इच्छा है.

एक मुस्लिम सांसद ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को पुलिस के साथ और ज़्यादा निकट सहयोग से बात करने की ज़रूरत है.

इस बारे में एक कार्यबल बनाने के योजना पर विचार किया जा रहा है.

इराक़ पर हुए हमले में ब्रितानी भूमिका पर मुसलमानों में जो ग़ुस्सा है उस पर भी इस बैठक में विचार किया गया.

एक मुस्लिम नेता ने कहा कि हमें मुस्लिम युवाओं को बताना है कि उन्हें अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर करने के लिए लोकतांत्रिक तरीक़े इस्तेमाल करने होंगे.

राशि

इस बीच वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन ने वादा किया है कि बम धमाके के पीड़ितों के लिए दो करोड़ पाउंड की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी और पुलिस व्यवस्था पर ज़्यादा राशि ख़र्च होगी.

वित्त मंत्री ने बम धमाकों के पीड़ितों के लिए जो अतिरिक्त सहायता की घोषणा की है, उसमें से एक करोड़ पाउंड बम धमाके में घायल हुए लोगों की सहायता में ख़र्च होगा.

इससे पहले लंदन के मेयर केन लेविंग्स्टन और रेड क्रॉस ने सहायता कोष में 10 लाख पाउंड की राशि दान की थी.

एक करोड़ पाउंड की अतिरिक्त राशि मेट्रोपोलिटन पुलिस को देने का निर्णय किया गया है ताकि पुलिसकर्मियों को आतंकवादी गतिविधियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए तैयार किया जा सके.

अधिकारियों का कहना है कि इस राशि का इस्तेमाल आतंकवादियों के वित्तीय नेटवर्क का पता लगाने और उससे निपटने में भी ख़र्च होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>