BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 16 जुलाई, 2005 को 20:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंदनःचारों हमलावरों की तस्वीर जारी
पुलिस ने लंदन में हुए बम धमाकों से जुड़े चार हमलावारों की सीसीटीवी तस्वीर जारी की गई है
पुलिस ने लंदन में हुए बम धमाकों से जुड़े चार हमलावारों की सीसीटीवी तस्वीर जारी की है
पुलिस ने लंदन बम धमाकों के चारों हमलावरों के नामों की पुष्टि की है. चारों हमलावारों की तस्वीर भी जारी की गई है.

ये तस्वीर सात जुलाई को लुटन में ब्रितानी समयानुसार सुबह सात बजकर 29 मिनट पर रिकॉर्ड की गई.

क्लोज सर्किट कैमरे से ली गई ये तस्वीर उस समय की है जब ये चारों विस्फोट करने के लिए लुटन से निकले थे.

हमलावरों के नाम हैं -30 साल के मोहम्मद सिद्दीक़ ख़ान, 19 वर्षीय जर्मेन लिंडसे, 18 वर्षीय हसीब हुसैन और 22 साल के शहज़ाद तनवीर.

आतंकवाद विरोधी ब्रांच के प्रमुख पीटर क्लार्क ने बताया कि अभी भी हमलावरों के बारे में और जानकारी जुटाए जाने की ज़रूरत है.

माना जा रहा है कि बस धमाके के लिए हुसैन ज़िम्मेदार है और सिद्दीक़ ख़ान ऐजवेयर रोड पर हुए धमाके लिए ज़िम्मेदार हैं.

जबकि तनवीर ने ऑलगेट पर धमाका किया और लिंडसे ने रसल स्क्वेयर पर.

इसके अलावा पुलिस ने वेस्ट यॉर्कशायर में छानबीन की है. तीस नंबर बस के मलबे को भी फ़ॉरेन्सिक जाँच के लिए भेजा गया है.

इराक़ से नाता

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर ये लोग अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ की स्थिति से प्रेरित हैं तो ये वहाँ के मासूम लोगों को मार रहे हैं.

हमलावरों की सूची में शामिल जर्मेन लिंडसे
हमलावरों की सूची में शामिल जर्मेन लिंडसे

लेकिन लेबर पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि बम धमाकों और इराक़ युद्ध के बीच संबध है.

उधर पुलिस अब उन लोगों को ढूँढ रही है जिन्होंने बम हमले करने में मदद की.

मिस्र के रसायनशास्त्र के विशेषज्ञ अल नशर से जुड़े एक घर की भी लीड्स में तलाशी ली गई.

मिस्र के आंतरिक मंत्री ने कहा है कि अल नशर को क़ायदा से जोड़कर देखना ग़लत है.

ब्रिटेन में एशियाई मूल के सबसे उच्च पुलिस अधिकारी तारिक़ गफ़ूर ने कहा है कि मुस्लिम समुदाय को हमलों की निंदा करने के अलावा भी और क़दम उठाने चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>