|
लंदनःचारों हमलावरों की तस्वीर जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस ने लंदन बम धमाकों के चारों हमलावरों के नामों की पुष्टि की है. चारों हमलावारों की तस्वीर भी जारी की गई है. ये तस्वीर सात जुलाई को लुटन में ब्रितानी समयानुसार सुबह सात बजकर 29 मिनट पर रिकॉर्ड की गई. क्लोज सर्किट कैमरे से ली गई ये तस्वीर उस समय की है जब ये चारों विस्फोट करने के लिए लुटन से निकले थे. हमलावरों के नाम हैं -30 साल के मोहम्मद सिद्दीक़ ख़ान, 19 वर्षीय जर्मेन लिंडसे, 18 वर्षीय हसीब हुसैन और 22 साल के शहज़ाद तनवीर. आतंकवाद विरोधी ब्रांच के प्रमुख पीटर क्लार्क ने बताया कि अभी भी हमलावरों के बारे में और जानकारी जुटाए जाने की ज़रूरत है. माना जा रहा है कि बस धमाके के लिए हुसैन ज़िम्मेदार है और सिद्दीक़ ख़ान ऐजवेयर रोड पर हुए धमाके लिए ज़िम्मेदार हैं. जबकि तनवीर ने ऑलगेट पर धमाका किया और लिंडसे ने रसल स्क्वेयर पर. इसके अलावा पुलिस ने वेस्ट यॉर्कशायर में छानबीन की है. तीस नंबर बस के मलबे को भी फ़ॉरेन्सिक जाँच के लिए भेजा गया है. इराक़ से नाता ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर ये लोग अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ की स्थिति से प्रेरित हैं तो ये वहाँ के मासूम लोगों को मार रहे हैं.
लेकिन लेबर पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि बम धमाकों और इराक़ युद्ध के बीच संबध है. उधर पुलिस अब उन लोगों को ढूँढ रही है जिन्होंने बम हमले करने में मदद की. मिस्र के रसायनशास्त्र के विशेषज्ञ अल नशर से जुड़े एक घर की भी लीड्स में तलाशी ली गई. मिस्र के आंतरिक मंत्री ने कहा है कि अल नशर को क़ायदा से जोड़कर देखना ग़लत है. ब्रिटेन में एशियाई मूल के सबसे उच्च पुलिस अधिकारी तारिक़ गफ़ूर ने कहा है कि मुस्लिम समुदाय को हमलों की निंदा करने के अलावा भी और क़दम उठाने चाहिए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||