|
ब्राज़ील ने ब्रिटेन से स्पष्टीकरण माँगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील की सरकार ने कहा है कि वह लंदन में पुलिस गोलीबारी में अपने एक नागरिक की मौत पर बेहद चकित और दुखी है. ब्राज़ील की सरकार ने इस घटना पर स्पष्टीकरण माँगा है और वहाँ के विदेश मंत्री सेस्लो एमोरिम ने कहा है कि वे ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ के साथ आपात बैठक करना चाहते हैं. ग़ौरतलब है कि लंदन पुलिस ने शुक्रवार को सुबह क़रीब दस बजे स्टॉकवैल रेलवे स्टेशन पर एक आदमी को मार दिया था और कहा था कि गुरूवार को हुए धमाकों की जाँच से उसका सीधा संबंध था. पहले इस व्यक्ति को एशियाई मूल का बताया गया था और ऐसी अटकलें भी लगाई गई थीं कि यह पाकिस्तानी मूल का था. पुलिस को अफ़सोस शनिवार को उस व्यक्ति की पहचान ब्राज़ील के एक नागरिक के रूप में की गई और पुलिस ने कहा कि उसका संबंध गुरूवार को हुए धमाकों की जाँच से नहीं था. पुलिस ने ब्राज़ील के इस 27 वर्षीय नागरिक चार्ल्स डी मैनेज़ेज़ की मौत को एक दुखद घटना बताते हुए उसकी मौत पर अफ़सोस प्रकट किया है. ब्राज़ील सरकार ने इस बारे में लंदन पुलिस से पूरा स्पष्टीकरण मांगा है. ब्राज़ील के विदेश मंत्री सेस्लो एमोरिम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को लंदन पहुँच रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वह ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ के साथ एक आपात बैठक करना चाहते हैं. मारे गए इस व्यक्ति के परिवार ने इस घटना पर रोष प्रकट किया है. मुस्लिम संगठनों ने इस घटना की स्वतंत्र जाँच की मांग की है. मौक़े पर मौजूद कुछ लोगों ने कहा था कि सादी वर्दी में पुलिस जवानों ने उस व्यक्ति पर तब नज़दीक से गोलियाँ चलाई जब वह एक रेलगाड़ी में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक ऐसे घर से निकलने पर उसका पीछा किया जिस पर पुलिस की निगरानी थी और उस व्यक्ति का व्यवहार कुछ संदेह वाला था. इस बीच पुलिस लंदन बम धमाकों के सिलसिले में दक्षिणी लंदन से गिरफ़्तार किए गए दो लोगों से पूछताछ कर रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||