BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 21 जुलाई, 2005 को 13:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंदन में चार धमाके, एक ज़ख़्मी
लंदन में विस्फोट
सात जुलाई के धमाकों में 56 लोगों की मौत हुई थी
लंदन में कुछ मामूली विस्फोटों के बाद उच्च सतर्कता की स्थिति घोषित कर दी गई है. शहर की भूमिगत रेल व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है.

लंदन में आपात सेवाएँ सक्रिय हो गई हैं. मैट्रोपोलिटन पुलिस के प्रमुख इयन ब्लेयर ने चार विस्फोटों की पुष्टि करते हुए इसे 'गंभीर घटना' बताया है.

प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा है कि इस तरह के धमाके करने वाले लोग हमें डराना चाहते हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि शांति और संयम से काम लें और उन्होंने उम्मीद जताई की जल्दी ही सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि इस तरह के धमाके करके कुछ लोग हमें डराना चाहतें हैं.

मैट्रोपोलिटन पुलिस के आयुक्त इयन ब्लेयर ने पत्रकारों से कहा कि आज के विस्फोट छोटे स्तर के हैं और घटनाओं की बहुत सावधानी से जाँच-पड़ताल की जा रही है.

पुलिस प्रमुख का कहना था, "इन धमाकों में हताहतों की संख्या काफ़ी कम लगती है और ये धमाके सात जुलाई को हुए धमाकों से कम गंभीर नज़र आते हैं लेकिन अभी इसकी गंभीरता का पूरा पता नहीं है."

उन्होंने कहा है कि परिवहन व्यवस्था कुछ समय के लिए रोकी जा रही है और लोगों से अपील की है कि वे जहाँ हैं वहीं रहें और संयम बरतें.

इसी तरह की अपील सात जुलाई को भी की गई थी जब चार स्थानों पर बम धमाके हुए थे.

प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई है और उन्होंने पुर्वी लंदन के एक स्कूल में जाने का अपना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है.

लंदन की भूमिगत रेलों के तीन स्टेशनों को ख़ाली कराया गया है और तीन भूमिगत रेलगाड़ियाँ कुछ घटनाओं की ख़बरों के बाद बंद कर दी गई हैं.

पुलिस ने वॉरेन स्ट्रीट, शेफ़र्ड बुश और ओवल भूमिगत स्टेशनों को ख़ाली कराने के बाद उन्हें सील कर दिया है.

तीन भूमिगत रेलगाड़ियाँ - नॉर्दर्न लाइन, विक्टोरिया लाइन और हेमरस्मिथ एंड सिटी लाइन बंद कर दी गई हैं.

लंदन में एंबर दर्जे की सतर्कता घोषित की गई जिसके तहत रेलगाड़ियों को अगले स्टेशन पर पहुँचने के बाद ख़ाली करा लिया गया.

ओवल स्टेशन पर मौजूद एक व्यक्ति का कहना था कि उसने एक धमाके की आवाज़ सुनी.

लंदन पुलिस
पुलिस इन घटनाओं की जाँच कर रही है और एक व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि हुई है.

पुलिस ने कहा है कि इन घटनाओं को अभी बड़ी घटनाएँ नहीं माना जा रहा है.

लंदन के दमकल विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक स्टेशन से धुआँ निकलते हुए देखा गया है पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि पूर्वी लंदन के एक इलाक़े में एक बस में भी कुछ घटना हुई है.

बंस कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बस की ऊपरी मंज़िल की कुछ खिड़कियाँ टूट-फूट गई हैं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

प्रवक्ता ने कहा कि पूर्वी लंदन में चलने वाली इस बस संख्या-26 के चालक ने ऊपरी मंज़िल पर एक धमाके की आवाज़ सुनी और उसने ऊपर जाकर देखा तो कुछ खिड़कियाँ टूट गई थीं.

बस चालक बहुत डरा हुआ बताया गया लेकिन वह ठीक-ठाक है.

पुलिस सूत्रों का मानना है कि ये घटनाएँ डेटोनेटरों के फटने से हुई है और ये अपने आप में बम धमाके नहीं हैं.

ग़ौरतलब है कि दो सप्ताह पहले ही सात जुलाई को लंदन में चार बम धमाके हुए थे जिनमें 56 लोगों की मौत हुई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>