BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 जुलाई, 2005 को 22:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बर्मिंघम में 'ख़तरे के बाद सुरक्षा अभियान'
बर्मिंघम
पुलिस का कहना है कि ख़तरे के बारे में ख़ुफ़िया जानकारी के बाद कार्रवाई की गई
ब्रिटेन के दूसरे बड़े शहर बर्मिंघम में शनिवार देर शाम शुरू किए गए एक बड़े सुरक्षा अभियान के बाद अब स्थिति सामान्य होती जा रही है.

पुलिस ने ख़ुफ़िया जानकारी मिलने के बाद शहर के मध्य स्थित सिटी सेंटर में एक बड़ा सुरक्षा अभियान चलाया था.

शनिवार देर शाम सिटी सेंटर को खाली करवाकर वहाँ से लगभग 20,000 लोगों को बाहर निकलवाया गया.

वहाँ बड़े पैमाने पर बार और रेस्त्रां की तलाशी ली गई और सभी वाहनों को वापस लौटा दिया गया.

पुलिस के अनुसार शहर की ब्रॉड स्ट्रीट पर स्थित एक होटल में एक संदिग्ध पैकेट पाया गया लेकिन बम विरोधी दस्तों ने उसकी जाँच के बाद पाया कि वह बम नहीं था.

इससे पहले शनिवार शाम को भी एक संदिग्ध पैकेट मिला था जिसके कारण चिंता फैली मगर वह विस्फोटक नहीं निकला.

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिस ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की गई है उसका लंदन में दो दिन पहले हुए धमाकों से कोई संबंध नहीं है.

महत्वपूर्ण है कि सात जुलाई को लंदन में तीन भूमिगत रेलगाड़ियों और एक बस हुए धमाकों में कम-से-कम 49 लोग मारे गए और कई अब भी लापता हैं.

अभियान

बर्मिंघम
बर्मिंघम के 'सिटी सेंटर' को खाली करवाए जाने के बाद होटलों के बाहर रात गुज़ारते लोग

शनिवार रात लगभग नौ बजे लोगों से बर्मिंघम के 'सिटी सेंटर' विशेष तौर पर ब्रॉड स्ट्रीट को खाली कर देने के लिए कहा गया.

पुलिस ने कहा कि कॉरपोरेशन स्ट्रीट में एक बस में चार नियंत्रित विस्फोट किए गए लेकिन अधिकारियों का अब मानना है कि शायद विस्फोट के ज़रिए नष्ट किए गए पदार्थ ख़तरनाक नहीं थे.

पुलिस ने ब्रॉड स्ट्रीट में मिले एक लावारिस पैकेट की भी जाँच की जो ख़तरनाक नहीं पाया गया.

एक नागरिक ने बीबीसी को बताया कि कुछ भी समझ में नहीं आ रहा और लोगों को उस इलाक़े में दोबारा जाने देने की संभावना कम है लेकिन लोग शांत हैं.

एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फ़िलहाल ख़ुफ़िया जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता लेकिन पुलिस इस जानकारी पर पूरी गंभीरता के कार्रवाई कर रही है.

66काम आए कैमराफ़ोन
लंदन धमाकों की कैमराफ़ोन से मिली पहली तस्वीरें जाँच में काम आएँगी.
66इंटरनेट का सहारा
लंदन में धमाकों के बावजूद इंटरनेट के कारण वित्त बाज़ार का काम नहीं रूका.
66आपकी भेजी तस्वीरें
लंदन में हुए धमाकों और उसके बाद की कुछ तस्वीरें लोगों ने हमें भेजी.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>