|
धमाकों के बीच भी चलता रहा काम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुरुवार को लंदन में हुए बम धमाकों के बाद भी यहां के बाज़ार कामकाज करते रहे. ये संभव हुआ खुफ़िया इंटरनेट चैटरूम के कारण. धमाकों के बाद इंग्लैंड के केंद्रीय बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड और वित्त विभाग के संबद्ध कार्यालयों ने चैटरूम के ज़रिए दूसरे मुख्य बैंकों से संपर्क साधा और जाना कि उनका काम कैसा चल रहा है. बैंक ऑफ इंग्लैंड के प्रवक्ता ने बताया कि पहली बार इस सुविधा का उपयोग किया गया. ये सुविधा अमरीका में 11 सितंबर 2001 को हुए हमले के बाद शुरू की गई थी. आपदा प्रबंधन ये चैटरूम ब्रिटेन सरकार की एक वेबसाइट पर बना हुआ है. बैंक ऑफ इंग्लैंड समेत इन संस्थाओं ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि हालात को देखते हुए वेबसाइट पर आपात स्थिति के प्रावधान लागू कर कर दिए गए हैं. बम धमाकों के बावजूद लंदन के बाज़ार गुरुवार को खुले रहे. बैंकों को सुरक्षा प्रबंधन पर सलाह देने वाले कंट्रोल रिस्क ग्रुप के डेविड ने बताया कि पिछले तीन सालों में बैंकों ने किसी तरह के संकट से निपटने के लिए योजना पर काफ़ी काम किया है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को स्पष्ट हो गया कि ये योजना कारग़र रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||