BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 08 जुलाई, 2005 को 13:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धमाकों में मरने वालों की संख्या 49 हुई
लंदन
अधिकांश बस सेवाएँ बहाल कर दी गई हैं
गुरुवार को लंदन में हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रमुख इयन ब्लेयर ने बताया कि रसेल स्क्वेयर में एक भूमिगत रेल पर अभी भी कई शव हैं

उन्होंने बताया कि गुरुवार को बस में हुए धमाके में ही 13 लोग मारे गए.

उन्होंने कहा कि विस्फोट के लिए ज़िम्मेदार लोगों की तलाश के लिए बड़ा अभियान शुरू किया गया है. गुरुवार को तीन भूमिगत रेलों और एक बस में हुए धमाके में 700 लोग घायल हुए थे.

इनमें से 100 लोग रात भर अस्पताल में रहे. 22 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. शुक्रवार सुबह से यातायात व्यवस्था काफ़ी हद तक बहाल कर दी गई है लेकिन अभी भी कई रास्तों पर व्यवस्था सीमित है.

दूसरी ओर ब्रिटेन के गृह मंत्री चार्ल्स क्लार्क ने कहा है कि इसकी बड़ी संभावना है कि हमलों के पीछे 'इस्लामी चरमपंथियों' का हाथ हों. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे हमले फिर हो सकते हैं.

राजनेताओं और पुलिसकर्मियों ने गुरुवार के धमाकों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है. दुनियाभर से इस घटना की निंदा के संदेश आ रहे हैं.

इराक़ के प्रधानमंत्री इब्राहिम अल जाफ़री ने कहा है कि 'आतंकवाद' का सामना करने के लिए सभी देशों को मिल कर काम करना चाहिए.

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि उनके देश के लोग लंदन की जनता की पीड़ा समझते हैं.

लेकिन अफ़ग़ानिस्तान से ही तालेबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि ब्रिटेन की जनता अपने नेताओं की करनी की सज़ा भुगत रही है. प्रवक्ता ने हमले में अपने संगठन की भूमिका से इनकार किया.

'आतंकवादी नेटवर्क'

मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रमुख इयन ब्लेयर ने बताया कि यह 'बिल्कुल स्पष्ट' है कि ब्रिटेन में एक 'आतंकवादी नेटवर्क' काम कर रहा है.

News image
ज़िम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है

देश के सभी बंदरगाह और हवाई अड्डे पर अभी भी हाई अलर्ट है और क्लोज़ सर्किट टीवी (सीसीटीवी) से महत्वपूर्ण वीडियो जुटाने का भी काम चल रहा है.

आतंकवाद विरोधी शाखा के प्रमुख एंडी हेमैन ने कहा है कि धमाकों में इस्तेमाल किया गया हर विस्फोटक साढ़े चार किलोग्राम से ज़्यादा का नहीं था और इसे एक बस्ते में भी आराम से रखा जा सकता था.

उन्होंने कहा कि भूमिगत रेल में विस्फोटक सामग्री सतह पर रखी गई थी जबकि बस में या तो यह सतह पर थी या फिर सीट पर.

मीडिया में इस तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि बस में हुआ धमाका आत्मघाती हमला था लेकिन मेट्रोपोलिटन पुलिस प्रमुख इयन ब्लेयर ने कहा है कि अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं लेकिन वे किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे.

इस बीच ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला ने सेंट मेरी अस्तपाल का दौरा किया और घायलों से मुलाक़ात की. उन्होंने आपात सेवा में जुटे अस्पताल के कर्मचारियों की भी सराहना की.

यहाँ हुए थे गुरुवार के धमाके

News image

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>