|
यूरोपीय देशों से ब्रिटेन करेगा आग्रह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन यूरोपीय देशों से ये आग्रह करनेवाले हैं कि राजनीतिक हितों के लिए हिंसा का रास्ता अपनानेवाले गुटों की संपत्ति ज़ब्त करने के लिए क़दम उठाए जाएँ. वो ये आह्वान लंदन में पिछले सप्ताह हुए धमाकों के बाद करने जा रहे हैं जिसमें 52 लोगों की मौत हो गई थी. गॉर्डन ब्राउन मंगलवार को बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ में शामिल देशों के वित्त मंत्रियो के साथ एक बैठक करने जा रहे हैं.. यूरोपीय वित्त मंत्रियों ने पिछले साल स्पेन की राजधानी मैड्रिड में हुए धमाकों के बाद ऐसे गुटों और उनको धन देनेवाले श्रोतों की पहचान करने और उनकी संपत्ति ज़ब्त करने के लिए मिल-जुलकर प्रयास करने का फ़ैसला किया था. बीबीसी के राजनीतिक मामलों के एक संवाददाता का कहना है कि ब्रितानी वित्त मंत्री चाहते हैं कि जो योजना बनाई गई थी उसे जल्दी से अमल मे लाया जाए. टेलीफ़ोन कॉल ब्रिटेन के गृह मंत्री चार्ल्स क्लार्क भी बुधवार को यूरोपीय संघ के देशों के गृहमंत्रियों के साथ एक बैठक करनेवाले हैं जिसमें आतंकवाद पर लगाम लगाने के उपायों पर विचार होगा. चार्ल्स क्लार्क इस बैठक में एक 10-सूत्री योजना रखनेवाले हैं जिसमें कई प्रस्ताव किए गए हैं. एक प्रस्ताव ये है कि दूरसंचार कंपनियों को सभी निजी टेलीफ़ोन और मोबाइल फ़ोन कॉलों, टेक्स्ट संदेश और ई-मेलों को संग्रह करने का अधिकार दिया जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनको जाँच एजेंसियों को दिया जा सके. ब्रितानी गृहमंत्री ने कहा,"मैं किसी टेलीफ़ोन कॉल में क्या बातें हुई उसकी बात नहीं कर रहा, बल्कि ये कह रहा हूँ कि कौन किसे कॉल करता है, कब कॉल करता है, ये जानकारियाँ हमारे लिए महत्वपूर्ण हो सकती हैं". मगर यूरोपीय संसद में लेबर पार्टी के एक सदस्य ने कहा है कि ये योजना बहुत अधिक खर्चीली साबित हो सकती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||