BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हाई एलर्ट किस तरह शुरू हुआ?
लंदन में विस्फोट
लंदन में हुए विस्फोटों ने ब्रिटेन सरकार को रणनीति पर विचार करने पर मजबूर कर दिया है
लंदन में कुछ मामूली विस्फोटों की घटनाओं के उच्च सतर्कता घोषित कर दी गई और कुछ यातायात साधन भी बंद कर दिए गए हैं.

लंदन की भूमिगत रेल यानी ट्यूब स्टेशनों पर कुछ इस तरह से हाई एलर्ट घोषित किया गया -

1430 - ब्रिटेन की आपात स्थिति प्रबंधन टीम - कोबरा की प्रधानमंत्री निवास-10 डाउनिंग स्ट्रीट पर बैठक होती है जिसमें टोनी ब्लेयर और विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ भी भाग लेते हैं.

1413 - प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने पूर्वी लंदन में एक स्कूल का पूर्व निर्धारित दौरा रद्द किया.

1411 - रॉयटर्स एजेंसी के अनुसार पुलिस ने यूनिवर्सिटी कॉलेज अस्पताल को सील कर दिया.

1401 - अमरीकी व्हाइट हाउस ने कहा कि 'स्थिति पर कड़ी नज़र' रखी जा रही हैं.

1354 - पुलिस कहती है कि वह इन धमाकों को 'कोई बड़ी घटना नहीं' मान रही है

1348 - लंदन में संसद के नज़दीक वेस्टमिंस्टर ट्यूब स्टेशन भी ख़ाली करा लिया जाता है.

1342 - पुलिस को पूर्वी लंदन में चलने वाली नंबर-26 की बस में धमाके की ख़बर मिलती है और पुलिस सक्रिय होती है.

1340 - लंदन के मेयर केन लिविंग्सटन ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द किए.

1325 - लंदन ट्यूब सेवा अधिकारियों ने तीन ट्यूब लाइनों की सेवाएँ बंद करने की घोषणा की. ये लाइनें हैं - नॉर्दर्न लाइन, विक्टोरिया लाइन और हैमरस्मिथ एंड सिटी लाइन.

1321 - दमकल सेवाओं ने कहा कि वॉरेन स्ट्रीट स्टेशन से धुआँ निकलते हुए देखा गया.

1320 - इन घटनाओं की ख़बर के बाद पाउंड स्टर्लिंग का मूल्य अन्य मुद्राओं के मुक़ाबले कुछ गिर जाता है. लंदन शेयर बाज़ार का सूचकांक भी कुछ गिर जाता है.

1311 - हैमरस्मिथ एंड सिटी लाइन के स्टेशन शेफ़र्ड बुश को ख़ाली कराया जाता है.

1245 - वॉरेन स्ट्रीट स्टेशन पर एंबुलेंस सेवाओं को बुलाया जाता है और स्टेशन ख़ाली करा लिया जाता है. यह नॉर्दर्न लाइन और विक्टोरिया लाइन का स्टेशन है.

1238 - ओवल ट्यूब स्टेशन पर एंबुलेंस सेवाओं को बुलाया जाता है. यह नॉर्दर्न लाइन का स्टेशन है. स्टेशन ख़ाली करा लिया जाता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>