BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 27 जुलाई, 2005 को 23:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गिरफ़्तार संदिग्ध हमलावर से पूछताछ
उमर
उमर को बर्मिंघम से गिरफ़्तार किया गया
लंदन में 21 जुलाई को बम धमाका करने की नाकाम कोशिश करने वाले एक संदिग्ध हमलावर यासिन हसन उमर से पूछताछ चल रही है.

पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि उमर को बर्मिंघम में गिरफ़्तार किया गया. 21 जुलाई को वॉरेन स्ट्रीट ट्यूब स्टेशन के पास हमले की नाकाम कोशिश के लिए उमर को संदिग्ध माना जा रहा है.

पुलिस को अभी भी 21 जुलाई के हमले के सिलसिले में तीन अन्य संदिग्ध हमलावरों की तलाश है. पुलिस ने पहले ही चारों संदिग्ध हमलावरों की तस्वीरें जारी कर दी हैं.

उमर को बुधवार सुबह बर्मिंघम में स्मॉल हीथ इलाक़े के हेबारनेस रोड से गिरफ़्तार किया गया. पुलिस ने उमर को गिरफ़्तार करने के लिए 'टेजर स्टन गन' का इस्तेमाल किया.

उमर को लंदन के अति सुरक्षित पैंडिग्टन ग्रीन पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहाँ उनसे पूछताछ की जा रही है.

माना जा रहा है कि गिरफ़्तारी के समय उमर के पास एक बैग था, जिसे पुलिसवालों ने खिड़की से बाहर फेंक दिया था.

जानकारी

मेट्रोपोलिटन पुलिस के उप सहायक आयुक्त पीटर क्लार्क ने बताया, "इस बारे में कोई ख़ुफ़िया जानकारी नहीं थी कि उस मकान में विस्फोटक हैं फिर भी ऐहतियात बरतते हुए आसपास के लोगों को वहाँ से हटा दिया गया था."

उन्होंने कहा कि उमर की गिरफ़्तारी जाँच के क्रम में काफ़ी महत्वपूर्ण है. लेकिन उन्होंने लोगों से अपील की कि वे चौकस रहें.

क्लार्क ने कहा कि पुलिस को अभी भी बाक़ी के तीन संदिग्ध हमलावरों की तलाश है. जिनकी तस्वीर पुलिस पहले ही जारी कर चुकी है.

उन्होंने कहा कि दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है. बुधवार को ही पुलिस ने शेफ़र्ड बुश में धमाका करने की नाकाम कोशिश करने वाले संदिग्ध व्यक्ति की एक और तस्वीर जारी की.

बर्मिंघम में उमर की गिरफ़्तारी के कुछ देर बाद तीन अन्य लोगों को अलग-अलग इलाक़ों से गिरफ़्तार किया गया है.

लंदन और बर्मिंघम में तलाशी और गिरफ़्तारी के अलावा पुलिस ने स्टॉकवेल में भी एक घर पर छापा मारा और तीन महिलाओं को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने शाम छह बजे स्टॉकवेल ट्यूब स्टेशन के निकट ही ब्लेयर हाउस के एक फ़्लैट पर छापा मारा.

पुलिस का कहना है कि हमलावरों को पनाह देने के शक में तीन महिलाओं को गिरफ़्तार किया गया है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, "इन लोगों को सेंट्रल लंदन के पुलिस स्टेशन में ले जाया गया है. जहाँ इन्हें हिरासत में रखा जाएगा. इन लोगों को 21 जुलाई के हमले के सिलसिले में चल रही जाँच के क्रम में गिरफ़्तार किया गया है."

पुलिस ने उत्तरी लंदन के एनफ़ील्ड और फ़िन्चली में भी दो घरों पर छापा मारा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>