BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्राज़ीली युवक की मौत पर अफ़सोस:ब्रिटेन
मौत से कुछ दिन पहले चार्ल्स डी मैनेज़ेज़ दोस्तों के साथ
चार्ल्स (सबसे दाएँ) को पुलिस ने सिर में पाँच गोलियाँ मारी थीं
ब्रितानी सरकार ने ब्राज़ील के विदेश मंत्री सेस्लो एमोरिम से लंदन पुलिस की गोलीबारी में ब्राज़ील के एक नागरिक की मौत हो जाने पर अफ़सोस ज़ाहिर किया है.

रविवार को विदेश मंत्री एमोरिम ने ब्रितानी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात की और ब्रितानी विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ से फ़ोन पर बात की. संभावना है कि वे उन्हें सोमवार को मिलेंगे.

मैट्रोपॉलिटन पुलिस प्रमुख सर इयन ब्लेयर ने भी ब्राज़ील के नागरिक 27 वर्षीय जीं चार्ल्स डी मैनेज़ेज़ के परिवार से इस घटना पर माफ़ी माँगी है.

लंदन पुलिस ने शुक्रवार सुबह क़रीब दस बजे स्टॉकवैल रेलवे स्टेशन पर एक आदमी का पीछा कर उसे पाँच गोलियाँ मारी थीं जिससे उसकी मौत हो गई.

पहले पुलिस ने दावा किया था कि उस युवक का गुरूवार को हुए धमाकों से सीधा संबंध था लेकिन फिर पुलिस अपने बयान से पलट गई और माना कि ऐसा नहीं है.

मैट्रोपॉलिटन पुलिस प्रमुख सर इयन ब्लेयर ने ब्राज़ील के युवक चार्ल्स की मृत्यु को 'एक हादसा' बताया लेकिन ये भी कहा कि और लोग भी संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस का निशाना बन सकते हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों का सामना करने के लिए पुलिस को दिए गए गोली चलाने के अधिकार में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा.

'स्पष्टीकरण'

इससे पहले ब्राज़ील की सरकार ने लंदन में पुलिस गोलीबारी में अपने एक नागरिक की मौत पर दुख और आश्चर्य का इज़हार किया था.

ब्राज़ील की सरकार ने इस पर स्पष्टीकरण माँगा था और विदेश मंत्री सेस्लो एमोरिम ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ के साथ आपात बैठक की इच्छा जताई थी.

मौक़े पर मौजूद कुछ लोगों ने कहा था कि सादी वर्दी में पुलिस जवानों ने उस व्यक्ति पर तब नज़दीक से गोलियाँ चलाई जब वह एक रेलगाड़ी में चढ़ने की कोशिश कर रहा था.

महत्वपूर्ण है कि पहले मृतक व्यक्ति को एशियाई मूल का बताया गया था और ऐसी अटकलें भी लगाई गई थीं कि वह पाकिस्तानी मूल का था.

लेकिन शनिवार को मृतक व्यक्ति की पहचान ब्राज़ील के एक नागरिक के रूप में की गई थी और पुलिस ने कहा था कि उसका संबंध गुरूवार को हुए धमाकों की जाँच से नहीं था.

पुलिस ने इसे एक दुखद घटना बताते हुए चार्ल्स की मौत पर अफ़सोस प्रकट किया था.

मारे गए इस व्यक्ति के परिवार ने इस घटना पर रोष प्रकट किया है.

मुस्लिम संगठनों ने इस घटना की स्वतंत्र जाँच की मांग की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>