|
ब्राज़ीली युवक का अंतिम संस्कार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन में पिछले हफ़्ते पुलिस की गोलीबारी में ग़लती से मारे गए ब्राज़ीली युवक का अंतिम संस्कार ब्राज़ील में उनके गृह शहर गॉंज़ागा में हुआ है. लंदन पुलिस ने शुक्रवार सुबह स्टॉकवैल रेलवे स्टेशन पर ब्राज़ील के नागरिक 27 वर्षीय जीं चार्ल्स डी मैनेज़ेज़एक का पीछा कर उसे आठ गोलियाँ मारी थीं जिससे उनकी मौत हो गई थी. लंदन के वेस्टमिंस्ट्रल कैथीड्रल में भी चार्ल्स की याद में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. ब्राज़ील में गॉंज़ागा शहर में हज़ारों लोग एकत्र हुए.
चार्ल्स के तीन रिश्तेदार और लंदन में ब्राज़ीली दूतावास के एक अधिकारी उनके शव के साथ ब्राज़ील पहुँचे. शोक ग्रस्त लोगों ने बैनर उठा रखे थे और चार्ल्स को शहीद बता रहे थे. लेकिन पुलिस के अनुसार शांति है और प्रशासन को विश्वास है कि ब्रिटेन-विरोधी प्रदर्शन नहीं होंगे. ब्रितानी सरकार ने इस घटना पर ब्राज़ील से अफ़सोस ज़ाहिर किया था. जहाँ ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने कहा है कि चार्ल्स के दस्तावेज़ ठीक नहीं थे वहीं ब्राज़ीली विदेश मंत्रालय ने कहा है ब्रितानी पुलिस एक निर्दोष व्यक्ति की मौत के लिए ज़िम्मेदार है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||