|
'इज़ाक खुद को आतंकवादी नहीं मानते' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन में 21 जुलाई को बम धमाके की असफल कोशिश करने के आरोप में रोम में गिरफ़्तार हमदी इज़ाक के वकील ने कहा है कि इज़ाक का कहना है कि वे आतंकवादी नहीं हैं. हमदी इज़ाक को ब्रिटेन को सौंपे जाने के मामले में वहाँ प्रारंभिक सुनवाई हुई है. हुसैन की वकील एंटोनिएटा सोनेसा ने बताया कि इज़ाक ने लंदन में बम धमाकों की कोशिश के बारे में स्पष्टीकरण दिया है. सोनेसा के अनुसार इज़ाक इसे दुनिया में अनेक जगह हो रहे युद्ध में निर्दोष आम नागरिकों की पीड़ा के विरोध के रूप में देखते हैं. सोनेसा के अनुसार इज़ाक का कहना है कि उन्होंने कभी किसी को चोट या नुकसान नहीं पहुँचाया है और उनका सात जुलाई को लंदन में हुए हमलों के साथ कोई संबंध नहीं है. सात जुलाई को लंदन में हुए धमाकों में 56 लोग मारे गए थे. उधर लंदन में 21 जुलाई को धमाकों की विफ़ल कोशिश के सिलसिले में पुलिस ने एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ़्तार किया है. ब्रिटेन की पुलिस ग्यारह अन्य लोगों से भी इस बारे में पूछताछ कर रही है. गिरफ़्तार किए गए लोगों को आंतकवाद निरोधक क़ानून के तहत पकड़ा गया है और इनसे ब्राइटन के एक पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||