BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 31 जुलाई, 2005 को 05:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संदिग्ध हमलावर के प्रत्यर्पण की कोशिश
News image
इज़ाक के वकील ने संकेत दिए हैं कि वे प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को चुनौती दे सकते हैं
लंदन में बम धमाके करने की कोशिश के मामले में रोम में गिरफ़्तार किए गए एक संदिग्ध व्यक्ति के ब्रिटेन को सौंपे जाने के लिए प्रारंभिक सुनवाई हुई है.

हमदी इज़ाक को पुलिस ने शुक्रवार को रोम में पकड़ा था.

लंदन में शुक्रवार को पकड़े गए तीन संदिग्ध लोगों समेत कुल ग्यारह लोगों से इस सिलसिले में पूछताछ हो रही है.

पुलिस का कहना है कि यूरोपीय गिरफ़्तारी वारंट के तहत इज़ाक के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी है.

लेकिन ये नए क़ानून के तहत किया जा रहा है और इस प्रक्रिया में कई सप्ताह लग सकते हैं.

इज़ाक के वकील ने संकेत दिए हैं कि वे प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को चुनौती दे सकते हैं.

इटली की पुलिस ने इज़ाक के इथियोपियाई और एरिट्रियाई जानकारों की तलाश में कम से कम 15 जगह छापे मारे हैं.

लंदन में पूछताछ

उधर लंदन में शुक्रवार को पकड़े गए तीन संदिग्ध लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

इस मामले में पकड़े गए एक पाँचवें व्यक्ति से भी लंदन में पूछताछ की जा रही है.

News image
लंदन में तीन संदिग्ध हमलावरों समेत कुल ग्यारह लोगों से पूछताछ हो रही है

शनिवार को फ़ोरेंसिक विशेषज्ञों ने उन दो जगहों पर जाकर सुबूत एकत्र किए जहाँ शुक्रवार को तीनों संदिग्ध लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.

पुलिस का कहना है कि अभी जाँच का काम बहुत बाक़ी है और कुछ अन्य लोगों की गिरफ़्तारी भी हो सकती है.

लंदन के पश्चिमी इलाक़े में शुक्रवार को पकड़े गए तीन लोगों में से दो के नाम मुख़्तार सईद इब्राहिम और रमज़ी मोहम्मद बताए गए हैं.

पुलिस को संदेह है कि दोनों 21 जुलाई के नाकाम हमलों में शामिल थे.

तीसरे व्यक्ति को 23 जुलाई को लंदन में ही एक बम की बरामदगी से जोड़कर देखा जा रहा है.

इससे पहले बुधवार को बर्मिंघम में भी एक संदिग्ध हमलावर को पकड़ा गया था जिससे पूछताछ हो रही है. उसका नाम यासिन हसन उमर बताया गया है.

संदिग्ध हमलावरों से पूछताछ के दौरान पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि लंदन में 21 जुलाई के हमले की योजना किसकी थी.

पुलिस यह पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि क्या इस समय हमले की योजना में शामिल और लोग फ़रार हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>