BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 अप्रैल, 2006 को 17:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बर्लुस्कोनी हार मानने को तैयार नहीं
सिलवियो बर्लुस्कोनी
बर्लुस्कोनी अब भी अपनी हार स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं
इटली के प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी अब भी संसदीय चुनावों में अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर रहे हैं.

इटली के सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी नेता रोमानो प्रोदी के नेतृत्व वाले दल को पिछले सप्ताह हुए संसदीय चुनाव में विजयी घोषित किया है.

चुनाव परिणाम के संबंध में जब अदालत का निर्णय आया कि रोमानो प्रोदी की पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल की है, तो प्रोदी को उम्मीद थी कि बर्लुस्कोनी उन्हे फ़ोन करेंगे और बधाई देंगे पर वो इंतज़ार ही करते रह गए.

लेकिन बर्लुस्कोनी की सहयोगी पार्टी के एक नेता ने रोमानो प्रोदी को जीत के लिए बधाई दी.

एक पत्रकारवार्ता में रोमानो प्रोदी ने कहा कि वो संयम रखना जानते हैं और तब तक इंतज़ार करेंगे जब तक बर्लुस्कोनी स्वयं हार स्वीकार नहीं कर लेते.

उधर बर्लुस्कोनी अब भी संघर्ष के लिए कमर कसते नज़र आ रहे है.

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद उन्होंने अपने सलाहकारों से बंद कमरे में काफ़ी देर तक विचार विमर्श किया और उसके बाद संकेत दिया कि वो चुनाव परिणाम से असंतुष्ट हैं और क़ानूनी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं.

निचले सदन के लिए हुए इन चुनावों में बर्लुस्कोनी के दल को 25 हज़ार मतों से हारा हुआ बताया गया था.

रोम में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद अब बर्लुस्कोनी को प्रधानमंत्री पद पर बने रहना मुश्किल होगा.

प्रोदी के नेतृत्व वाले गठबंधन को जीत के लिए कुछ बोनस सीटें भी मिली हैं और उनके दल को साठ से भी ज़्यादा सीटों का बहुमत हासिल हो गया है.

संसद के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव के नतीजे अभी आने हैं लेकिन लेकिन उनमें किसी बड़े बदलाव की अपेक्षा नहीं है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि संभावना है कि अगले महीने प्रोदी को औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री घोषित कर दिया जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
रोमानो प्रोदी ने जीत का दावा किया
11 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
प्रोदी के लिए राह आसान नहीं होगी
11 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
पीसा की झुकी हुई मीनार का रहस्य?
04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>