|
बर्लुस्कोनी हार मानने को तैयार नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली के प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी अब भी संसदीय चुनावों में अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर रहे हैं. इटली के सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी नेता रोमानो प्रोदी के नेतृत्व वाले दल को पिछले सप्ताह हुए संसदीय चुनाव में विजयी घोषित किया है. चुनाव परिणाम के संबंध में जब अदालत का निर्णय आया कि रोमानो प्रोदी की पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल की है, तो प्रोदी को उम्मीद थी कि बर्लुस्कोनी उन्हे फ़ोन करेंगे और बधाई देंगे पर वो इंतज़ार ही करते रह गए. लेकिन बर्लुस्कोनी की सहयोगी पार्टी के एक नेता ने रोमानो प्रोदी को जीत के लिए बधाई दी. एक पत्रकारवार्ता में रोमानो प्रोदी ने कहा कि वो संयम रखना जानते हैं और तब तक इंतज़ार करेंगे जब तक बर्लुस्कोनी स्वयं हार स्वीकार नहीं कर लेते. उधर बर्लुस्कोनी अब भी संघर्ष के लिए कमर कसते नज़र आ रहे है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद उन्होंने अपने सलाहकारों से बंद कमरे में काफ़ी देर तक विचार विमर्श किया और उसके बाद संकेत दिया कि वो चुनाव परिणाम से असंतुष्ट हैं और क़ानूनी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं. निचले सदन के लिए हुए इन चुनावों में बर्लुस्कोनी के दल को 25 हज़ार मतों से हारा हुआ बताया गया था. रोम में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद अब बर्लुस्कोनी को प्रधानमंत्री पद पर बने रहना मुश्किल होगा. प्रोदी के नेतृत्व वाले गठबंधन को जीत के लिए कुछ बोनस सीटें भी मिली हैं और उनके दल को साठ से भी ज़्यादा सीटों का बहुमत हासिल हो गया है. संसद के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव के नतीजे अभी आने हैं लेकिन लेकिन उनमें किसी बड़े बदलाव की अपेक्षा नहीं है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि संभावना है कि अगले महीने प्रोदी को औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री घोषित कर दिया जाए. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रोदी की जीत तय, बर्लुस्कोनी अड़े14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना रोमानो प्रोदी ने जीत का दावा किया11 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना विपक्षी गठबंधन की निचले सदन में जीत11 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना प्रोदी के लिए राह आसान नहीं होगी11 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना पीसा की झुकी हुई मीनार का रहस्य?04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||